Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने दिया धरना

देवास. वर्षों से सरकारी स्कूलों में अध्यापन करा रहे अतिथि शिक्षकों ने नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को एबी रोड स्थित मंडूक पुष्कर के सामने जिलास्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। इसमेंं शहर सहित अंचल से भी अतिथि शिक्षक भी शामिल हुए। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना देकर अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए।

अतिथि शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष कमल परमार ने धरने के दौरान कहा कि कुछ अतिथि शिक्षक दो साल तो कई 10 साल से अध्यापन करा रहे हैं, लेकिन सरकार उनके भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है। अतिथि शिक्षक पंकज भावसार ने कहा सरकार ने जल्द ही नियमितिकरण की मांग नहीं मानी, तो भोपाल में प्रदेशस्तर पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। धरने में चिमनाबाई हासे, नूतन हासे, मॉडल स्कूल बालगढ़, मावि नेवरी, उमावि बरोठा, उमावि भौंरासा, प्रावि, मावि व हाईस्कूल बड़ी चुरलाय, मावि जलोदिया, मावि खोकरिया आदि स्कूलों के अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। आभार दिलीप सिकरवार ने माना। अतिथि शिक्षक संघ ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से धरने में शामिल होने का आह्वान किया है।

UPTET news

Facebook