Important Posts

Advertisement

नियमितिकरण की मांग पर अतिथियों ने किया शालाओं का बहिष्कार

नटेरन। ब्लाक में अतिथि शिक्षकों ने अपने नियमतिकरण को लेकर शालाओं का बहिष्कार कर मंगलवार को नटेरन में धरना प्रदर्शन किया। अतिथयों ने कहा कि हम सभी 7-8 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर रही है।

अतिथि शिक्षकों ने कहा कि वे नाम मात्र के वेतन पर काम कर रहे हैं। हम सब की मांग है कि हम सभी अतिथि को गुरूजी की तरह परीक्षा लेकर हमारी भर्ती कि जावे एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एवं हमारी मांगों की पूर्ति अतिशीघ्र करने के लिए कल बुधवार को धरना प्रदर्शन के साथ सद्बुद्घि यज्ञ किया जाएगा। इस अवसर पर नटेरन ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी जयेश चतुर्वेदी, देवेन्द्र रघुवंशी, प्रकाश अहिरवार, शिवम शर्मा, विशाल, सुन्दर लाल जाटव, गरिमा सक्सेना, अंजलि रघुवंशी, रुचि शर्मा, संजीव, राजेश, रविन्द्र, जसवंत, प्रवीण, संदीप, पीयूष श्रीवास्तव सहित कई अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook