Important Posts

Advertisement

शिक्षक-सहायिकाओं को नहीं मिला 8 माह से वेतन

कटनी। ब्यूरो 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहें शिक्षक व सहाकियाए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां कलेक्ट्रर का शिकायत में बताया कि शिक्षकों का वेतन अप्रैल 2016 से नवंबर 2016 तक नहीं दिया गया है।
1 दिसंबर 2016 बालश्रम परियोजना को परियोजना निदेशक द्वारा समाप्त कर दिया गया। अभी तक शिक्षकों को यह बताया जा रहा था। शिक्षक वेतन न मिलने से परेशान हैं।
परियोजना में बजट नहीं है। पर बजट आने के एक माह पूर्ण होने के बाद भी उन्हें वेतन प्रदान नहीं किया गया है। करीब 100 शिक्षकों व सहायिकाएं वेतन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से परेशान है।
शिकायत करने पहुंचे शिक्षक हीरालाल, संतोष कुमार चौधरी, निशा दाहिया, गीताबाई, मिथलेश विश्वकर्मा, रामकली, प्रहलाद चक्रवर्ती ने 8 माह से लंबित पड़े वेतन दिए जाने की मांग की है।

UPTET news

Facebook