Important Posts

Advertisement

एक मार्च से हायर सेकंडरी और 2 मार्च से हाई स्कूल परीक्षा होगी प्रारंभ

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा भले ही 1 मार्च से शुरू होगी, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी से होमवर्क कर रहे हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र पर नकल रोकने के लिए स्थायी स्टाफ नहीं रहेगा।
शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस जवानों की हर रोज ड्यूटी बदली जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस जवानों की ड्यूटी की मांग प्रस्ताव में भेजेंगे। दरअसल इस बार परीक्षा केंद्रों पर नकल न हो। इसलिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार परीक्षा के दौरान पुलिस बल के जवान को भी हर रोज बदले जाने की नीति तैयार की गई है। परीक्षा केंद्रों पर 100 मीटर की दूरी तक इन्हें तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कलेक्टर की ओर से धारा 144 लगाई जाएगी।

7 परीक्षा केंद्र संवेदनशील

पिछले साल की अपेक्षा इस बार छात्र संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा केंद्र की संख्या में इजाफा किया गया है। पिछले साल जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या 83 थी। इस बार इतने ही केंद्र रहेंगे। करीब 11 केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 20 हजार 375 और हायर सेकंडरी परीक्षा में 12 हजार 947 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा एक्सीलेंस स्कूल दमोह और एमएलबी स्कूल हटा में प्राइवेट परीक्षार्थी बैठेंगे।परीक्षा प्रभारी डीके मिश्रा ने बताया कि 1 मार्च से हायर सेकंडरी परीक्षा और 2 मार्च से हाई स्कूल परीक्षा प्रारंभ होगी। उन्हांेने बताया कि फरवरी माह में सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर पुलिस से लेकर परीक्षा कार्य में तैनात रहने वाला स्टाफ हर रोज बदले जाने पर विचार चल रहा है। 

UPTET news

Facebook