Important Posts

Advertisement

10 दिन में नियुक्त नहीं किए शिक्षक तो नए सत्र की नहीं मिलेगी संबद्धता

ग्वालियर| जेयू ने संबद्ध कॉलेजों को नोटिस जारी कर कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति 10 दिन के अंदर करें। ऐसा नहीं करने वाले कॉलेजों को नए सत्र की संबद्धता नहीं दी जाएगी।
जेयू के डायरेक्टर कॉलेज डवलपमेंट एंड काउंसिल (डीसीडीसी) प्रो. डीडी अग्रवाल ने बुधवार को निजी कॉलेजों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा है कि यूनिवर्सिटी परिनियम 28/17 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिन कॉलेजों ने समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के साथ-साथ शैक्षणिक शुल्क एमपी ऑनलाइन के जरिए जमा कर दिया है। वे 10 दिन के अंदर शिक्षकों की नियुक्तियां कर लें, अन्यथा कॉलेज को सत्र 2017-18 के लिए मान्यता नहीं दी जाएगी।

निरीक्षण प्रो-फार्मा भरें ऑनलाइन: डीसीडीसी प्रो. अग्रवाल ने शासकीय और अशासकीय कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर सत्र 2017-18 की संबद्धता देने के लिए निरीक्षण प्रो-फार्मा 10 फरवरी तक ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए हैं।

UPTET news

Facebook