Important Posts

Advertisement

स्टूटेंड्स पंचायत: CM ने बांटे स्मार्टफोन, बोले- जैसा आप कहेंगे वैसी पालिसी बनाऊंगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर स्टेट के यूथ से रूबरू हुए। दरअसल युवा दिवस के अवसर पर स्टूटेंड पंचायत का आयोजन सीएम आवास पर किया गया है।
इसमें सीएम 1000 करोड़ के टैलेंट फंड और विद्यार्थियों को बेहद कम ब्याज पर एजुकेशन लोन की घोषणा कर सकते हैं। प्रोग्राम में CM ने बच्चो को स्कालरशिप और स्मार्टफोन बाँटें।

world youth day

CM ने की ये घोषणाएं

- 85 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी छात्रों की फीस सरकार भरेगी
- स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम बन्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है
- सर संभाग पर एक एक्सीलेंस कॉलेज खोलें जायँगे
- 50 नए कॉलेज भवन बनाने का बजट पास कर दिया गया है
- अगले सत्र से आरजीपीवी में प्रश्नपत्र हिंदी भाषा में आयेगा
- प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में यूनिफार्म लागू की जायेगी
- सरकारी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेंटर खोले जायेंगे

world youth day

पंचायत में विवि और कॉलेजों से लेकर सरकारी स्कूलों के 11वीं, 12वीं करीब तीन हजार छात्र मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राजधानी के 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस पंचायत में आने वाले छात्रों को ठहरने के लिए कॉलेज, विवि मिलाकर नौ स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं।

विद्यार्थी पंचायत मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इसमें प्रदेशभर के 51 जिलों से आए विद्यार्थियों से मिली सुझावों के आधार पर शिक्षा विभागों के लिए नई योजनाएं तैयार की जाएंगी। पंचायत का आयोजन उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इसमें प्रत्येक जिले से 50विद्यार्थीशामिल हुए। पंचायत में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पांच साल पहले हुई पंचायत की घोषणाओं पर हुआ अमल
पिछलीविद्यार्थीपंचायत का आयोजन भी 5 साल पहले 12 जनवरी 2012 को किया गया था। गत पंचायत में लिए गए निणज़्यानुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई और पात्रता के लिए आय सीमा भी बढ़ा दी है। साथ ही 59 महाविद्यालय के भवनों का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त एनएसएस की 484 नई इकाइयां शुरू कर दी गई हैं।

UPTET news

Facebook