Important Posts

Advertisement

अध्यापकों को पांच महीनों से नहीं मिला वेतन

रायसेन. सरकारी स्कूलों में पदस्थ अध्यापकों को पिछले पांच महीनों से वेतन भुगतान नहीं हो सका है। इस कारण उनके घर की वित्तीय आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है। एरियर की राशि में भी ट्रेजरी के बाबुओं की मनमानी से जानबूझकर देरी की जाती है।
इन मांगों को लेकर शिक्षक अध्यापक संयुक्त मोर्चा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने लामबंद होकर डीईओ, कलेक्टर भावना बालिम्वे को ज्ञापन देकर मांगें जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया है। ज्ञापन में विभाग और ट्रेजरी के बाबू के खिलाफ कमीशन मांगे जाने के भी आरोप हैं। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक सुरेश सहाय सक्सेना, सीताराम रायकवार, उम्मेद सिंह ठाकुर, रवि कांकर, घनश्याम सेन, ममता मिठास, बने सिंह वर्मा, सुरेंद्र कुमार ओड़, चंदन सिंह गौर, हेमलता शर्मा, राजकुमार खत्री, भंवर सिंह मौर्य, राजकिशोर राजपूत, वीरेंद्र तिवारी, सतेंद्र गौर शािमल थे।

UPTET news

Facebook