Important Posts

Advertisement

पढ़ाना छोड़कर नगर की समस्या पूछ रहे शिक्षक

मूंदी |पुनासा ब्लाॅक के शिक्षकों को दिसंबर का वेतन 10 जनवरी तक नहीं मिल पाया है। ई-पेमेंट योजना लागू होने के बावजूद वेतन में विलंब से उनमें आक्रोश है। शिक्षकों ने बताया शासन ने वेतन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू की है लेकिन नर्मदानगर में सहायक कोषालय अधिकारी राजेंद्र चंद्रवंशी की लापरवाही के कारण शिक्षकों के वेतन में विलंब हो रहा है।
बीईओ शब्बीर बोहरा को भी कई बार अवगत कराया लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सके। अब कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया जाएगा। लेखापाल चंद्रवंशी ने कहा बीईओ कार्यालय से ही वेतन बिल 7 जनवरी को मिले हैं। इसमें मेरी ओर से विलंब की बात गलत है।

भास्कर संवाददाता | ओंकारेश्वर

पुनासा एसडीएम के एक आदेश ने प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई ठप कर दी है। नगर के करीब 14 शिक्षकों को नगर उदय अभियान में झोंक दिया गया है। एक स्कूल तो ऐसी भी है जिसमें मात्र एक ही शिक्षक है उन्हें भी नगर सर्वे का काम सौंप दिया है। सीएमओ को वस्तुस्थिति बताने के बावजूद वे एसडीएम के आदेश की आड़ में बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा नगर उदय अभियान तीन चरणों में 26 दिसंबर से 1 जनवरी, 5 से 15 जनवरी तथा 20 जनवरी से 5 फरवरी तक चलाया जा रहा है। पुनासा एसडीएम शीतल पटले ने नगर के 14 शिक्षकों की अभियान में ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस पर सीएमओ देवेंद्रसिंह चौहान हायर सेकंडरी, मिडिल तथा प्रायमरी स्कूल के 14 शिक्षकों को नगर की समस्याएं पूछने और सर्वेक्षण करने लगा दिया है। स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। वार्षिक परीक्षाएं नजदीक होने से शिक्षकों और बच्चों में आक्रोश है।

अतिथि के भरोसे स्कूल

ग्राम डुकिया प्रायमरी स्कूल के एकमात्र शिक्षक को भी सर्वेक्षण में लगा दिया गया है। इस कारण स्कूल का जिम्मा अतिथि शिक्षक पर आ गया है। हायर सेकंडरी प्राचार्य दिनेश पटेल ने एक माह बाद बोर्ड परीक्षा का हवाला देकर शिक्षकों को सर्वेक्षण से मुक्त रखने का आग्रह किया था जिसे अनसुना कर दिया गया।

अन्य शहरों में शिक्षक मुक्त - नगर उदय अभियान से खंडवा, खरगोन, उज्जैन आदि नगर पालिकाओं में बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों को सर्वेक्षण से मुक्त रखा गया है।

प्रतिभा पर्व की तैयारी ठप - 18 जनवरी से तीन दिनी प्रतिभा पर्व का आयोजन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किया जाना है। इन स्कूलों के प्रभारी प्रधान पाठक भी सर्वे में लगे हैं। इस कारण पर्व की तैयारी भी नहीं हो पा रही है।

डीईओ का पत्र मिला है

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज शाम को ही पत्र मिला है। इसमें हायर सेकंडरी के शिक्षकों को सर्वेक्षण से हटाने की बात कही गई है। इनकी जगह मिडिल और प्राथमिक के शिक्षक लिए जाएंगे। देवेंद्रसिंह चौहान, सीएमओ नपं ओंकारेश्वर

UPTET news

Facebook