Important Posts

Advertisement

एक दिन का वेतन कटने के विरोध में शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

इंदौर। पिछले माह हुई शाला सिद्वी कार्यक्रम के तहत परीक्षा का बहिष्कार करने पर 1700 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश का शिक्षकों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि उस दिन उन्होंने अध्यापन कार्य किया है इसलिए वेतन काटना उचित नहीं है। इन शिक्षकों के लिए सोमवार को फिर से परीक्षा रखी गई थी, जिसमें शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
शाला सिद्वी कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी शाला ऐसी हो योजना के चलते स्वमूल्यांकन कार्यक्रम 29 और 30 दिसंबर को आयोजित किया गया था, लेकिन शिक्षकों ने इसे खुद की परीक्षा समझा और इसका बहिष्कार कर दिया। इसके बाद 1700 शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनका एक दिन का वेतन काटा गया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के मप्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि यह विषय वे सालों से पढ़ाते आ रहे हैं। वहीं पिछले पांच साल में पाठयक्रम में परिवर्तन भी नहीं हुआ है इसलिए परीक्षा का कोई औचित्य नहीं है। उस दिन हमने शिक्षण का काम भी किया था इसलिए अधिकारियों को ज्ञापन देकर वेतन काटने का आदेश वापस लेने के लिए कहा है।

UPTET news

Facebook