Important Posts

Advertisement

शिक्षक को नहीं पता कौन है देश का प्रधानमंत्री

अंजनिया। विधायक बिछिया पंडित सिंह धुर्वे ने शुक्रवार को जनशिक्षा केंद्र मांगा के शासकीय मिडिल स्कूल तथा प्राइमरी स्कूल अरौली का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से जाकर जानकारी ली।
उन्होंने कक्षा पांचवी के छात्रों से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो बच्चे उत्तर नहीं दे पाए। जब विधायक ने यही प्रश्न शिक्षक सियाराम धुर्वे से किया तो वे भी जबाब नहीं दे पाए। जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई।
छात्र-छात्राओं ने गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन न मिलने की शिकायत की। जिस पर विधायक द्वारा मौके से ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बच्चों ने विधायक को बताया कि कक्षा सातवीं का छात्र कपिलदेव सिंह बहुत दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। जिस पर विधायक ने शिक्षकों को छात्र के पालक से संपर्क कर छात्र की स्कूल में नियमित उपस्थिति के लिए निर्देशित किया।
विधायक बिछिया ने अरौली में किया स्कूलों का निरीक्षण
20एमडीएल 22अंजनिया। निरीक्षण करते विधायक व अन्य। 

UPTET news

Facebook