Important Posts

Advertisement

नियमितीकरण की मांग को धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक

गुना। नवदुनिया न्यूज नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षक शुक्रवार से कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। अगले क्रम में अतिथि शिक्षक शनिवार को सरकार की सद्बुद्घि देने हवन व यज्ञ करेंगे।


संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के मुताबिक 2008 से अल्प मानदेय पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। सरकार के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री तक कई बार अतिथि शिक्षकों के पक्ष में निर्णय लेने का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इससे अतिथि शिक्षक सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इसी क्रम में 28 जनवरी को जिले के समस्त अतिथि सरकार की सद्बुद्घि के लिए हवन व यज्ञ करेंगे।
फोटो-

UPTET news

Facebook