Important Posts

Advertisement

ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षक संघ ने जताया विरोध

ुरैना। ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। संघ के कार्यकर्ताओं ने यह विरोध रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में जताया। बैठक में शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि ई अटेंडेंस से शिक्षकों के सम्मान व स्वाभिमान को चोट पहुंच रही है। यदि शिक्षा विभाग में ई-अटेंडेंस लागू की जा रही है तो सभी विभागों में समान रूप से इसे लागू किया जाए। इसके अलावा शिक्षा नगर चौराहे पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाई जाए। इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा 30 जनवरी यानी महात्मागांधी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिससे लोग नशे की लत से दूर हो सकें। बैठक में जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार, उमेश कुमार पाठक, रामबरन सिंह सिकरवार, रामनरेश सिंह, रामसेनही शर्मा, रामवरन सिंह पवैया, विमलेश यादव, रामप्रकाश तोमर, रजोश कुमार नागर्ची, रूप सिंह सिकरवार, हरेन्द्र सिंह तोमर, नारायणलाल जौनवार, जितेन्द्र सिंह सिकरवार, रमेश प्रजापति, श्रीनिवास शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।  

UPTET news

Facebook