Important Posts

Advertisement

सेवा के तीन साल पूरे, छह माह बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग में नहीं हुआ संविलयन

सारंगपुर। नवदुनिया न्यूज संविदा शिक्षकों की तीन साल की सेवा अवधि 8 जुलाई 2016 को पूरी हो गई। अब तक जिले के करीब 250 संविदा शिक्षकों का शिक्षा विभाग मे संविलयन नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय पर जिपं में इनकी फाइलें लंबे समय से अटकी हुई हैं।
इससे उन्हें शासन की विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से अफसरों से गुहार लगा रहे संविदा शिक्षकों का कहना है कि जल्द ही उनका संविलयन नहीं हुआ तो वह 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। शिक्षा संकुल केंद्र संडावता के संविदा शिक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग मे संविदा शिक्षक के रूप में सेवाएं देते हुए गत 8 जुलाई 2016 को उन्हें तीन साल पूरे हो चुके हैं। नियमानुसार तीन साल की सेवा अवधि बीतने पर शिक्षा विभाग के अध्यापक संवर्ग में सविलयन होना था। लेकिन जिला पंचायत में अभी भी जिले के करीब 250 संविदा शिक्षकों की फाइलें अटकी हुई है। संविदा शिक्षक वर्ग तीन का सहायक अध्यापक पद पर, वर्ग 2 का अध्यापक पद पर एवं वर्ग 1 का वरिष्ठ अध्यापक पद पर संविलयन होना है। संडावता सुकंल केन्द्र के वर्ग 2 के 5 एवं वर्ग 3 के 8 संविदा शिक्षक भी इस समस्या से परेशान हैं।
यह होगा फायदा
वर्तमान में संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 एवं 3 को क्रमशः करीब 9 हजार, 7 हजार एवं 5 हजार रुपए पगार मिल रही है। संविलयन के बाद यह बढ़कर क्रमशः करीब 32 हजार, 29 हजार एवं 22 हजार रुपए हो जाएगी। इसके अलावा पेंशन योजना के तहत नियमसानुसार राशि कटना आरंभ हो जाएगी। इसका फायदा बाद में पेंशन के रूप में मिलेगा। भावी अध्यापकों का संविलयन नहीं होने से यह लाभ फिलहाल नहीं मिल पा रहा है।
यहां कोई पेंडेंसी नहीं
मेरे कार्यालय मे कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है, जितने भी प्रकरण आए थे। सभी को जिले में भेज दिया था। अब जिला मुख्यालय पर ही यह प्रकरण लंबित होंगे।
-बीएल सूर्यवंशी, बीईओ सारंगपुर
मुझे जानकारी नहीं
मैं अभी नया हूं। मुझे जानकारी नहीं है। आपने बताया मैं समझ गया। मैं मामले को देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।,,
-राजेश जैन, सीईओ जिला पंचायत राजगढ़

UPTET news

Facebook