Important Posts

Advertisement

28 जनवरी को सीएम शिवराज नजर आ सकते है स्कूली शिक्षक की भूमिका में

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को प्रदेश के किसी एक विद्यालय में एक दिन के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चौहान ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘मिल बांचें मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में यहां अपना ऑनलाईन पंजीयन करवाया है. यह कार्यक्रम प्रदेश की सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आगामी 28 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन मुख्यमंत्री प्रदेश के किसी एक विद्यालय में बच्चों से पुस्तक वाचन के संबंध में संवाद करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा ‘मिल बांचें मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम स्कूली बच्चों में ज्ञानपरक साहित्य पढ़ने और समझने के प्रति अभिरचि विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘इसमें 28 जनवरी को जन-प्रतिनिधि, शासकीय सेवक, ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के प्रेरक, समाज के सफल व्यक्ति, निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शाला के पूर्व छात्र स्कूल में पहुंचकर पाठ्यपुस्तक या शाला पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों में से किसी एक के अंश या पाठ्य का वाचन बच्चों के बीच करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से परिचर्चा और संवाद कर उन्हें पढ़ने की कला से परिचित करवायेंगे.
इस अभियान में पंजीयन का कार्य 18 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 25 जनवरी तक चलेगा.

UPTET news

Facebook