Important Posts

Advertisement

अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों के वीडियो होंगे यू-ट्यूब पर लोड

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों के व्याख्यान यू-ट्यूब पर लोड किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंधन से ही फीडबैक लेगा कि उनके यहां सर्वश्रेष्ठ शिक्षक कौन है। इसके बाद उनके कुछ व्याख्यानों का वीडियो बनाकर लोड किया जाएगा।
इसमें 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को शामिल किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि प्रदेश के अन्य स्कूल भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के व्याख्यान का लाभ उठा सकें। इसी के साथ समय-समच पर गेस्ट फैकल्टी या किसी अन्य विशेषज्ञ के व्याख्यान को भी विभाग की वेबसाइट, यू-ट्यूब आदि पर लोड किया जाएगा।
कब से होगी व्यवस्था
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी विभागीय निर्देश या कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को वेबसाइट पर लोड किया जाता है। इसे प्रदेश भर के शिक्षक और छात्र देख सकते हैं। अब वीडियो डालने से इसका लाभ ज्यादा लोग उठाए पाएंगे।
किस आधार पर लोड करेंगे
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में वीडियो किसी विशेष बिंदु या विषय पर आधारित नहीं रहेंगे। बल्कि, छात्रों के सामान्य रुझान और रुचि को देखते हुए लोड करेंगे। अन्य शिक्षक भी यह देख सकेंगे कि किसी शिक्षक के पढ़ाने के तरीके को छात्र क्यों पसंद करते हैं और उनकी शैली किसी तरह की है। इसके बाद विभिन्न विषयों की महत्वपूर्ण अवधारणा पर आधारित वीडियो विभागीय वेबसाइट पर यू-ट्यूब पर लोड की जाएगी। इसके तहत प्राचार्य अपने स्तर पर वीडियो बनाकर लोड करेंगे। शिक्षक भी किसी के माध्यम से अपने वीडियो बनाकर प्राचार्य को दे सकेंगे। जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था अगले शिक्षण सत्र से लागू की जाएगी।

UPTET news

Facebook