Important Posts

Advertisement

स्वत्व का भुगतान कर दें प्रमाण पत्र अन्यथा कार्रवाई

स्कूल शिक्षा विभाग में कर्मचारियों और शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान को लेकर सख्ती बरती जा रही है। भुगतान समय पर न किए जाने की शिकायतों के बाद यह सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है।
डीईओ ने संकुल प्राचार्यों और डीडीओ को निर्देशित किया है कि वह स्वत्वों को निर्धारण कर भुगतान करवाएं और इसका एक सर्टिफिकेट भी डीईओ ऑफिस में जमा कराएं।

डीईओ विकास जोशी ने डीडीओ को निर्देश देने के साथ ही प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में भी कह दिया है कि शिक्षक और कर्मचारियों की शिकायतें आ रही हैं कि उनके स्वत्वों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। कर्मचारी कहते हैं बेवजह उनके काम में अड़ंगा लगाया जा रहा है। ऐसी प्रवृत्ति नहीं होना चाहिए। स्वत्व निर्धारण और वितरण को लेकर गंभीरता बरतना चाहिए और इसके लिए कर्मचारियों और शिक्षकों को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा, जल्द स्तत्व वितरण करवाकर इसका सर्टिफिकेट डीईओ ऑफिस में प्रस्तुत करें।

15 दिन में रिपोर्ट दें : बैठक में उन्होंने संकुल प्राचार्यों को प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण नियमित करवाने, कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्यों से 15 दिन तक नियमित निरीक्षण करवाने के बाद रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है।

शिक्षकों-कर्मचारियों का मामला, डीईओ का निर्देश

वितरण के निर्देश दिए हैं

स्कूलों के निरीक्षण तथा कर्मचारियों और शिक्षकों के स्वत्वों के निर्धारण तथा वितरण के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। विकास जोशी, डीईओ, ग्वालियर 

UPTET news

Facebook