Important Posts

Advertisement

स्कूल का बहिष्कार कर धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक

भास्कर संवाददाता| बैतूल जिले के अतिथि शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर कर्मचारी भवन के पास रविवार को स्कूल का बहिष्कार कर धरना दिया। अतिथि शिक्षकों ने कहा वे इस तीन दिनी धरने में दिन-रात धरने पर डटे रहेंगे। मांगें पूरी न होने पर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
रविवार को कर्मचारी भवन के पास धरने पर बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक बैठे रहे। इन अतिथि शिक्षकों ने कहा वे लंबे समय से सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए अब स्कूल का बहिष्कार कर तीन दिनों तक जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार से रात में भी धरना जारी रहेगा। यह प्रदर्शन 6 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद भी कोई सुनवाई न होने पर 17 दिसंबर से भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा। आम अध्यापक संघ के मदन डढोरे ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को सही बताते हुए उनका समर्थन किया।

UPTET news

Facebook