Important Posts

Advertisement

पूरा वेतन नहीं मिला तो धरना-आंदोलन करेंगे अध्यापक

भास्कर संवाददाता| नरसिंहगढ़ आंदलहेड़ा संकुल के अध्यापकों ने शुक्रवार को प्रभारी बीईओ त्रिनेत्र सिंह देवडा को आवेदन देकर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की। अध्यापकों ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों जो वेतन दिया गया है, वह उनके जूनियर साथियों से कम है।
जबकि उन्हीं के समकक्ष दूसरे अध्यापकों को जिले के दूसरे ब्लॉक में और नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ही बीआरसी कार्यालय में वाजिब वेतन मिल रहा है।

इसके अलावा शासन के निर्देश थे कि जुलाई 2016 से अध्यापकों को छठा वेतनमान दिया जाए और अक्टूबर 2016 से नकद भुगतान हो। लेकिन इन निर्देशों को भी नजरंदाज कर पूरे ब्लॉक के सीनियर अध्यापकों को कम वेतन दिया गया। अक्टूबर का वेतन भी नवंबर में दिया गया। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि अक्टूबर, नवंबर के वेतन में जो विसंगति हुई है, उसे सुधारकर दिसंबर के वेतन में जोडकर न दिया गया तो वे धरना-आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में संजय तिवारी, जयति दांगी, मेघा शर्मा, देव सिंह जांगड़े, अरुण शर्मा, महेश यादव, दौलतराम यादव, मुजाहिद खां, रमेशचंद्र यादव, डिंपल तोमर, ज्योति सक्सेना आदि शामिल थीं।

आज उत्कृष्ट विद्यालय में बनाएंगे योजना

अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक रविवार को दोपहर 3 बजे शासकीय श्री विक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में होगी। समिति के सदस्य राम बाबू शर्मा ने बताया कि बैठक में वेतन विसंगति पर बीईओ से चर्चा के लिए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी साथियों से जरूरी दस्तावेज लाने को कहा गया है। इनमें नवंबर महीने की पे स्लिप। जिस जूनियर साथी से वेतन कम बना है, उसकी भी पे स्लिप। वेतन की गणना में जिन शासकीय आदेशों का पालन नहीं हुआ है, उनकी प्रतियां। राजगढ़ जिले के जिस ब्लॉक के वेतन निर्धारण को अध्यापक सही मानते हैं, उसके शासकीय आदेश, वेतन निर्धारण के दस्तावेज या बिल की प्रति। 15 अक्टूबर 2016 के आदेश की प्रति आदि।

UPTET news

Facebook