Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूल में गणित समूह का पद नहीं, फिर भी रख लिया टीचर... जानें क्या है मामला

जबलपुर। स्कूल में अतिथि शिक्षक का पद न होने के बाद भी नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षक मामले में लापरवाही सामने आई है। शासकीय माध्यमिक शाला देवरी में प्रधानाध्यापक द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर डीईओ ने शोकॉज नोटिस जारी किया है।
बताया जाता है कि संजय नामदेव को भाषा समूह में अतिथि शिक्षक रखा गया था। विज्ञान समूह में नियमित शिक्षक सुरेंद्र धोड़के कार्यरत थे। धोड़के के बीएड प्रशिक्षण में जाने के कारण संजय को गणित विज्ञान में अतिथि शिक्षक के रूप में रख लिया गया। प्रशिक्षण से लौटने के बाद भी धोड़के की नियुक्ति नहीं की गई। इसकी शिकायत विभाग से की गई थी। जांच में लापरवाही सामने आई।

जबकि स्कूल में गणित विज्ञान समूह का पद न होकर भाषा समूह का पद रिक्त था। डीईओ ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर पूछा है कि विज्ञान समूह में नियमित शिक्षक होने के बाद भी 2013-2014 एवं 2014-15 में गणित समूह का शिक्षक क्यों रखा गया है। डीईओ सतीश अग्रवाल ने सात दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। संकुल प्राचार्य उमावि बालक सुकरी से संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण आवश्यक सहपत्रों के साथ डीईओ कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

UPTET news

Facebook