Important Posts

Advertisement

धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक, कई स्कूलोंं में लगेंगे ताले

राजगढ़. अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को बाइपास स्थित अंजनीलाल मंदिर पर अतिथि शिक्षकों ने अपना धरना शुरू किया। रविवार से शुरू हुए धरने का असर आज देखने को मिलेगा।
जब जिले के 18 स्कूल खुल ही नहीं पाएंगे और कई में अतिथियों के भरोसे चल रही अन्य विषयों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने बताया कि पिछले सात-आठ वर्षों से हम लगातार वेतन और नियमितीकरण के साथ ही परीक्षाओं में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आवाज उठाते आए है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में दो दिन धरना प्रदर्शन चलेगा और तीसरे दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं 17 दिसंबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

ये स्कूल सिर्फ अतिथियों के भरोसे
जिले के 18 स्कूल ऐसे है, जो सिर्फ अतिथियों के भरोसे चलते है। ऐसे में हड़ताल के दौरान इन स्कूलों में ताले लगने की उम्मीद है। राजगढ़ के पटना मावि, मॉडल स्कूल खुजनेर, प्रेमपुरा, बागपुरा, किलाअमरगढ़, कलीतलाई प्रावि, नरसिंहगढ़ के बरनावद, बूचाखेड़ी मिडिल स्कूल, सारंगपुर में देवलीमान जागीर, पठारी और खिलचीपुर में परसपुरा, ढाबली, डोरियाखेड़ी, डोब, मोकमपुरा में एक भी शिक्षक नियमित या संविदाकर्मी नहीं है।

फिलहाल हम यह कोशिश कर रहे हंै कि पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए पास के स्कूलों से दूसरे शिक्षकों को भेजा जाएगा। जिन स्कूलों में सिर्फ अतिथि है। यदि हड़ताल लंबी होती है तो फिर डीईओ साहब से चर्चा करते हुए नया विकल्प खोजा जाएगा।

रंजितसिंह चौहान, डीपीसी राजगढ़

UPTET news

Facebook