Important Posts

Advertisement

नवंबर का नहीं मिला वेतन, अध्यापकों ने दी स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी

भास्कर संवाददाता | हरदा एम शिक्षा मित्र एप का उपयोग नहीं करने पर जिले के 2500 शिक्षकों को नवंबर का वेतन नहीं मिला। इससे नाराज अध्यापकों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर कलेक्टर व डीईओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
फिर भी वेतन न मिलने पर स्कूलों में तालाबंदी कर सड़क पर विरोध जताने का निर्णय लिया। अध्यापक संघर्ष समिति की रविवार को गुर्जर बोर्डिंग के पास मंदिर में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया एक बार फिर अधिकारियों से वेतन जारी करने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी यदि वेतन नहीं मिलता है तो स्कूलाें में तालाबंद कर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। विभागीय अधिकारी एप की व्यवहारिक दिक्कतों काे दूर नहीं कर पा रहे हैं। इसी के चलते अध्यापकों ने विरोध करने का निर्णय लिया। बैठक में अध्यक्ष आरके गोस्वामी, हरगोविंद दुबे, करतारसिंह राजपूत, डीएन व्यास, गणेश पटवारे, रामनिवास जाट समेत अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Facebook