Important Posts

Advertisement

हैरान रह जाएंगे जानकर कि नशे में पढ़ाता है एक शिक्षक

इटारसी. वनांचल के दूर दराज गांवों में स्कूली शिक्षा के क्या हालात है इस बात का अंदाज केसला ब्लाक के डोबी तालपुरा गांव के प्राथमिक स्कूलों से लगाया जा सकता है। यहां एक शिक्षक नशे में धुत अवस्था में पढ़ाते हुए मिला है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एक एनजीओ के कार्यकर्ता स्कूल में कोई सर्वे करने पहुंचे।


केसला ब्लाक के डोबी तालपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला में एनजीओ कार्यकर्ता हरिओम पाल अपने साथियों के साथ पहुंचे। यहां वह कोई सर्वे करने गए थे लेकिन यहां जो देखा तो हैरान रह गए। यहां स्कूल में मौजूद शिक्षक नशे में धुत बच्चों को पढ़ा रहा था। उन्होंने इस शिक्षक से पूछा कि आप नशे में हो तो उसने मना कर दिया जबकि उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जब बच्चों से इसकी जानकारी ली तो बच्चों ने डरते हुए बताया कि उनके गुरूजी अक्सर शराब पीकर आते हैं।

कई बार हो चुकी है शिकायत

इस स्कूल में एक ही सहायक शिक्षक है जो बच्चों को पढ़ाता है। इस शिक्षक का नाम गोपाल सल्लाम है। गांव के लोगों ने हरिओम पाल को बताया कि शिक्षक आए दिन नशे में धुत होकर स्कूल आता है। ग्रामवाासियों ने शिक्षक की कई बार शिकायत भी की हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

UPTET news

Facebook