Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने सब्जी बाजार में मांगी भीख

हरदा. विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाने की मांग को लेकर रविवार से जिले के अतिथि शिक्षकों ने शहर के वीर तेजाजी चौक पर तीन दिवसीय धरना शुरू किया। पहले दिन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ में आहूतियां छोड़ी और ईश्वर से प्रार्थना की।
इसके अलावा उन्होंने नेहरु स्टेडियम के बाजू में लगने वाले सब्जी बाजार में जाकर दुकानदारों से भीख मांगी। शिक्षकों को भीख में एक बैंगन, 5 टमाटर, 3 आलू, 16 मिर्ची, 7 मटर फली और 11 रुपए मिले। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि बीते नौ सालों से शासकीय स्कूलों में अतिथि अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं। सरकार उनका शोषण कर रही है। पूर्व में भी धरना, आंदोलन कर सरकार से मांगों के निराकरण की मांग की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए अब स्कूलों का बहिष्कार करते हुए आंदोलन शुरू किया गया है, जो 6 दिसंबर तक चलेगा। धरने के दूसरे दिन सोमवार 5 दिसंबर को सुंदरकांड और हनुमान चालीस पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन आ रहे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर समस्याएं रखी जाएंगी।

UPTET news

Facebook