Important Posts

Advertisement

81 शालाओं का निरीक्षण, 4 शिक्षक नदारद मिले

हरदा| हरदा, टिमरनी और खिरकिया में गठित जांच दल ने एक-दूसरे ब्लॉक की स्कूलों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। दलों ने 81 स्कूलों का जायज लिया। इसमें 4 शिक्षक अनुपस्थित पाए।
उन्हें नोटिस जारी कर वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। डीपीसी ने बताया हरदा, खिरकिया में दो-दो और टिमरनी में तीन दल ने निरीक्षण किया। इसमें टिमरनी की स्कूलों में तीन और खिरकिया में स्कूल में 1 शिक्षक गैरहाजिर मिला।

UPTET news

Facebook