Important Posts

Advertisement

स्कूलों से नदारद मिले 195 शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर का सख्त रुख

सीधी जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने व इसके प्रति शिक्षकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर कलेक्टर अभय वर्मा शनिवार को सख्त नजर आए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) डॉ. केएम द्विवेदी से पूछा कि निरीक्षण के दौरान स्कूलों से बिना बताए नदारद मिले 195 शिक्षक के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की?



बच्चों को दें स्वच्छता संदेश
उन्होने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों में 31 दिसंबर को बाल सभा के दौरान शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर स्वच्छता विषय पर चर्चा की जाए तथा खुले में शौच बंद करना, खाना खाने के पहले तथा शौच के बाद साबुन से नियमित हाथ धुलाई, नियमित नहाना, नाखून काटना, साफ-सुथरे कपड़े पहनना तथा छात्रों को नियमित स्कूल भेजने की चर्चा की जाए।

114 प्रकरण लंबित
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एल-1 में 09 प्रकरण, एल-2 में 01 प्रकरण, एल-3 में 02 प्रकरण तथा एल -4 में 101 प्रकरण लंबित है। कलेक्टर ने इसे गभीरता से लेते हुए एल-4 प्रकरणों के निराकरण के लिए भोपाल जाकर विलोपित कराने के निर्देश दिए।

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिली तो हटाए जाएंगे समूह
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को भरपेट भोजन और दूध दिया जाए। जहां के स्व-सहायता समूह मध्याह्न भोजन नियमित रूप से भरपेट नहीं दिया जा रहा उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर स्व-सहायता समूह को हटा दिया जाए। गणवेश वितरण की समीक्षा के दौरान बताया कि मझोैली के यूनियन बैक के शाखा प्रबंधक ने गणवेश की राशि अभिभावक, बच्चों के खाते में स्थानांतरित नहीं की है। कहा कि एलडीएम से चर्चा कर तत्काल राशि स्थानांतरित कराई जाए।

शत प्रतिशत आधार पंजीयन के निर्देश

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों के क्लास टीचर को निर्देशित किया जाए कि छात्र उपस्थित पंजी में प्रत्येक छात्र का आधार नंबर अंकित किया जाए, जिस बच्चे द्वारा आधार कॉर्ड नहीं बनाया गया है, उसे प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2017 तक शतप्रतिशत आधार कॉर्ड बना दिया जाए। इसे अभियान के रूप में चलाया जाए।

UPTET news

Facebook