Important Posts

Advertisement

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 12 शिक्षकों का वेतन काटा

गुना | स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 12 शिक्षकों का वेतन काटा गया है। पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी गुना ने औचक निरीक्षण किया था। इसमें कई स्कूलों में शिक्षक नहीं मिले थे।
डीईओ ने बताया कि शिक्षक सुनीता रागी, ममता मथुरिया शामावि ढुरढुरू, भानु प्रकाश प्रजापति शाप्रावि ढुरढुरू, रणवीर सिंह धाकड़ शाप्रावि चक छीपोन, संगीता सिंह सहायक नोहर, हेमलता मेर चक छीपोन, प्रसन्न भार्गव मिर्जापुर, राजकुमार सिलावट सहायक अध्यापक मिर्जापुर, मीनाक्षी श्रीवास्तव सहायक अध्यापक भिलेरा, संदीप कुमार औदिच्य सहायक भिलेरा, नंदकिशोर घोसी भिलेरा एवं सीमा भार्गव सहायक सरखो का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। 

UPTET news

Facebook