Important Posts

Advertisement

10 दिसंबर से स्कूलों का बहिष्कार करेंगे अतिथि

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद अतिथि शिक्षकों के साथ टाइम पास शब्द का उपयोग करने वाले शिक्षामंत्री विजय शाह के बयान के खिलाफ अतिथि शिक्षक लामबंद हो गए हैं। मप्र अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने मंत्री शाह के बयान को निंदनीय बताया।
अर्धनग्न होकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने 10 दिसंबर से स्कूलों का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया है। संघ के मुकेश रघुवंशी ने बताया कि शहडोल उपचुनाव में अतिथि शिक्षकों के लिए टाइम पास जैसे शब्दों का उपयोग किया। यह अतिथि शिक्षकों का अपमान है। अतिथि शिक्षक कम वेतन में आवश्यकता से अधिक काम कर रहे हैं। इसके बाद मंत्री जैसे जिम्मेदार पद से यदि ऐसा बयान दिया जाए तो यह अतिथि शिक्षकों का अपमान है। धरना प्रदर्शन में मुकेश रघुवंशी, बृजभूषण मिश्रा, अंकित गौर, संतोष पूर्विया, पंकज खंडेलवार, राजीव बामने, अतुल परसाई, ऋतु पर्ण, शेर सिंह कौशल, कमलेश गौर, अरविंद राय, दीपक रघुवंशी, महेंद्र मालवीय, घनश्याम रघुवंशी, प्रमोद सोलंकी, सुनील मालवीय, अखिलेश सोलंकी, प्रदीप रघुवंशी, राजेश दीवान, संदीप केवट, देवेंद्र गौर, राकेश बरखने, आदित्य मालवीय, प्रशांत वर्मा, धर्मेंद्र, शशांक गौर, गोपाल लोवंशी, अनिल गौर, ओमप्रकाश दुबे, जीवन कीर, यशवंत पाठक शामिल हैं। 

UPTET news

Facebook