Important Posts

Advertisement

जूनियर की जगह सीनियर को बता दिया अतिशेष

खंडवा। ब्यूरो शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए जारी हुई सूची में जूनियर की जगह सीनियर शिक्षकों को अतिशेष बता दिया गया है। इस पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने आपत्ति ली है। संघ के अनुसार 150 से कम संख्या वाले 80 स्कूलों में प्रधान पाठक अतिशेष हो रहे हैं पर विभाग की सूची में 48 को ही अतिशेष बताया गया है।

संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी को ज्ञापन देकर मध्यसत्र में युक्तियुक्तकरण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय द्वारा जारी सूची में जूनियर के स्थान पर सीनियर को अतिशेष बताया गया है। संघ के अनुसार प्रधान पाठकों के केवल 25 पद ही रिक्त हैं, ऐसे में अतिशेष प्रधान पाठकों को कहां नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान संघ के जिला सचिव एनपी मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष गोपालसिंह मौर्य, जिला उपाध्यक्ष रघुनाथसिंह तोमर, रामचंद्र चौधरी, शिवशंकर यादव, विलास साकरे और अखिलेश अत्रे सहित अन्य उपस्थित रहे।
अनुपस्थितों को ई ग्रेड देने का विरोध
संघ ने हरसूद में 45 प्रतिशत गोद लिए गए स्कूलों में अनुपस्थित विद्यार्थियों को ई ग्रेड में शामिल किए जाने का भी विरोध किया। इससे शिक्षकों पर कार्रवाई कर वेतनवृद्घि रोकी जा रही है। जबकि स्कूलों में कोई विद्यार्थी ई ग्रेड में नहीं है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook