Important Posts

Advertisement

स्कूल से नदारद शिक्षकों का कटेगा वेतन


ब्यावरा. दीपावली अवकाश के बाद बुधवार को खुले स्कूलों में नदारद रहने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा। साथ ही शोकाज नोटिस देकर कारण पूछा जाएगा।
बुधवार को बीआरसी की टीम ने सुठालिया क्षेत्र के दो दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें स्कूल से बिना बताए अनुपस्थित मिले 10 शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा, साथ ही नोटिस भी थमाया जाएगा। बीआरसी ओपी नामदेव ने बताया कि प्रा.वि. हरीपुरा, प्रा.वि, प्रा.वि. कन्या, मा.विद्यालय मऊ, प्रा.वि.,मा.वि. निवारा, प्रा.वि. मा.वि. गुर्जरखेड़ी, प्रा.वि. बेरियाखेड़ी, प्रा.वि. झंडूपुरा, प्रा.वि. व मा.वि. बगवाज, प्रा.वि. व मा.वि. कडिय़ाहाट शालाओं का निरीक्षण किया। इसमें प्रा.वि. व प्रा.वि.कन्या मऊ से रजनी सोनी, गोकुल वर्मा, ललिता सक्सेना, प्रा.वि. व मा.वि. गुर्जरखेड़ी से विभा द्विवेदी, अश्विनी खटीक, विजय कुमार सोनी, प्रा.वि. व मा.वि. बगवाज से महेश वैष्णव, मनोज शर्मा, राधेश्याम शर्मा और प्रा.वि. कडिय़ाहाट से सीमा आदि शिक्षक/शिक्षिका अनुपस्थित पाए गए।

वहीं, कन्या प्रा.वि. मऊ में जगमोहन सक्सेना, सीमा शर्मा, मधु भारती, कु. रचना चौरसिया शाला में एक घंटा देरी से पहुंचे। सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ-साथ शोकाज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। संतोषजनक उत्तर नहीं होने पर वरिष्ठ कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook