Important Posts

Advertisement

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की 5000 मार्कशीट का नहीं चल रहा पता

रुक जाना नहीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुए तीन महीने हो गए लेकिन अब तक अंकसूची नहीं आई। इससे स्टूडेंट परेशान हैं और अंकसूची के लिए परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। स्टूडेंट जब राज्य ओपन बोर्ड को शिकायत कर रहे हैं तो जवाब मिल रहा है मार्कशीट भेज दी है।
परीक्षा केंद्रों पर तलाश कर रहे हैं तो जवाब मिल रहा है अब तक मार्कशीट नहीं आई। इससे पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी कॉलेज स्टूडेंट को आ रही है। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में फेल हुए निराश छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं परीक्षा शुरू की थी। जून में 7 केंद्रों पर एक साथ परीक्षा हुई थी। जुलाई में परिणाम घोषित हुआ था।

हमने तो अंकसूची भेज दी है

राज्य ओपन बोर्ड के उपनिदेशक संजय पटवा ने बताया हमने मार्कशीट भेज दी है। आप रतलाम में केंद्रों पर संपर्क करो।

नहीं मिली मार्कशीट

उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुरील ने बताया अब तक मार्कशीट नहीं मिली है। इस संबंध में भोपाल संपर्क कर रहे हैं। माणकचौक स्थित हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य साधना कुलश्रेष्ठ ने बताया दीपावली के पहले तक तो नहीं आई थी। हम भोपाल संपर्क कर रहे हैं।

भोपाल से संपर्क कर रहे हैं

डीईओ अनिल वर्मा ने बताया मार्कशीट के लिए हम भोपाल से संपर्क में है। जैसी ही मार्कशीट प्राप्त होगी उसका वितरण कर दिया जाएगा। वैसे इंटरनेट से स्टूडेंट द्वारा जो अंकसूची निकाली जा रही है। उसमें कॉलेज व जरूरत के लिए मान्य लिखा हुआ है। स्टूडेंट के लिए दिक्कत जैसी कोई बात नहीं है।

मार्कशीट नहीं मिलने से अभिभावक परेशान

अभिभावक राज्य ओपन बोर्ड और शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। विलियम जॉन ने बताया दोनों बेटियों की मार्कशीट नहीं आई। राज्य ओपन बोर्ड भोपाल जाकर मिले तो बताया मार्कशीट भेज दी है। यहां पूछा तो बोला अभी तक नहीं मिली। कॉलेज में दाखिला तो हो गया लेकिन अब मार्कशीट मांग रहे हैं। जल्द मार्कशीट नहीं जारी हुई तो बच्चे कॉलेज से बेदखल हो सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए ह
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook