Important Posts

Advertisement

क्या अंधेरे में मनेगी अतिथियों की दीपावली

गाडरवारा। बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत पात्र, अपात्र अतिथि शिक्षकों की सूची जारी की थी। जारी सूची के अनुसार तहसील के सांईखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा ब्लाक के गांवों के अनेक अतिथि शिक्षकों को अपात्र घोषित किया गया था।
जहां अपात्र घोषित शिक्षकों को वेतन के लिए भटकते बताया जा रहा है। इनमें से अनेक अतिथि शिक्षकों को अपने काम के दिनों का वेतन न मिलने से आर्थिक अभाव झेलना पड़ रहा है। वहीं इन्हे वेतन न मिलने पर अभावों के अंधेरे में दीपावली मनाने की चिंता सता रही है।
वहीं दूसरी ओर पात्र अतिथि शिक्षक भी बेरोजगार भटक रहे हैं।
ज्ञात रहे कि बीते दिनों अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर अनेक प्रकार के आरोप लगाए गए थे। जिसमें काम से हटाए अतिथियों द्वारा बताया गया था कि अनेक संस्थाओं में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के मापदंडों की अनदेखी करते हुए चहेतों की भर्ती की गई है। नगर के कन्या नवीन क्लब ग्राउंड पर अपनी मांगों को लेकर काम पर नहीं रखे गए अनेक अतिथि शिक्षक कई दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हे महज आश्वासन ही मिल पा रहे हैं।
ऐसे ही एक सत्याग्रहकर्ता अतिथि शिक्षक मनोज वर्मा ने बताया कि मैंने पूर्व में शासकीय कन्या माशा सांईखेड़ा और शासकीय बालक माशा में उनका अतिथि शिक्षक रखने संबंधी पैनल सूची में प्रथम स्थान है। लेकिन उनको अभी तक उक्त शालाओं में बुलाया नहीं गया है। इसमें भी मजे की बात यह बताई है कि डीईओ द्वारा बिठाई जांच समिति ने कन्या शाला के तीनों अतिथि अपात्र घोषित कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जहां इन्हे उक्त शाला में नहीु बुंलाया जा रहा है। वहीं अन्य अनुभवी अतिथि शिक्षकों को भी लगभग ढाई महीने से निरंतर सत्याग्रह पर बैठना पड़ रहा है।
इनका कहना
अपात्र अतिथि शिक्षकों ने जितने दिन काम किया है उतने दिन का वेतन दीपावली के पूर्व देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वहीं जो स्वयं को पात्र कह रहे हैं उनके आवेदन आने पर दस्तावेजों का परीक्षण कर पात्रताएं पूरी करने पर उन्हे रखा जा सकता है। अपात्रों की भर्ती को लेकर भी परीक्षण किया जा रहा है कि इन्हे क्यों और कैसे रखा गया।
जेके मेहर, जिला शिक्षा अधिकारी, नरसिंहपुर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook