Important Posts

Advertisement

उच्च शिक्षा मंत्री नहीं आए तो वन मंत्री डॉ. शेजवार ने बांटे विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन

जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जाना थे। इस कार्यक्रम में उनके नहीं आने के कारण वनमंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ गौरीशंकर शेजवार ने स्वामी विवेकानंद और गर्ल्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए ।
स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्र-छात्राएं उत्साहित थे, कई विद्यार्थी नए फोन से सेल्फी लेते देखे गए।

सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत जिला मुख्यालय पर उच्च शिक्षा मंत्री को स्मार्टफोन का वितरण करना था। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने उच्च शिक्षा मंत्री से समय भी मांगा। जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री पवैया ने रायसेन आने की इच्छा भी जताई थी लेकिन किन्ही कारणों से वे नहीं आए। वन मंत्री डॉ शेजवार ने परीक्षा परिणाम सुधारने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के गुर भी बताए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने छात्रों के प्रोत्साहन के लिए स्मार्ट फोन वितरित कराए हैं।

स्वामी विवेकानंद कॉलेज के हाल में हुए कार्यक्रम में वन मंत्री के साथ डॉ किरण शेजवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार,जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, भंवरलाल पटेल, मिठ्‌ठूलाल धाकड़, रामकुमार साहू भी उपस्थित थे।

लड़की कुर्सी से गिरी तो कहा लगवाएंगे पंखे

मंच की पीछे के लाइन में बैठी एनसीसी की छात्रा निकिता सिंगरोली कुर्सी टूटने से गिर पड़ी तो लोगों को लगा कि वह चक्कर आने से गिर गई। वन मंत्री अपना भाषण दे रहे थे। जब लोग उस लड़की के पास जाने लगे तो डॉ शेजवार ने कहा कि सब बैठ जाए हम हाल में पंखे लगवा देंगे। उसके बाद उन्होंने विधायक निधि से पंखे लगवाने की घोषणा की और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री को शीघ्र स्टीमेट भेजने के लिए कहा। डाॅ शेजवार ने कार्यक्रम में गायन प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook