Important Posts

Advertisement

सेवा से मुक्त किए संकुल के 40 अतिथि शिक्षक

पठारी| संकुल केन्द्र के लगभग 40 अतिथि शिक्षकों को क्षेत्र की विभिन्न शालाओं से निकाल दिया गया है। सेवामुक्त अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार इसरार खान को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा है कि 15 जुलाई 2016 को शासन के आदेशानुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पूरे शिक्षा सत्र के लिए की गई थी लेकिन बीच शिक्षा सत्र में ही अतिथि शिक्षकों को निकाल दिया गया है। इस तरह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।अतिथि शिक्षकों को हटाने के संबंध में तर्क दिया गया है कि नियुक्त अतिथि शिक्षक विषयवार नहीं हैं। कई अन्य शालाओं में यह नियम लागू न किया जाकर वहां अतिथि शिक्षक अब भी सेवाएं दे रहे हैं।

जिन अतिथि शिक्षकों को हटाया गया है उनमें कई डीएड एवं बीएड धारक हैं। अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि यदि मंगलवार तक अतिथि शिक्षकों को वापस नहीं लिया गया तो वे विदिशा जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में बलराम सेन, दिनेश पंथी, आशिम खान, एजाज खान, जयसिंह यादव, भीकम कुशवाह, रंजीत सिंह लोधी, दिनेश कुशवाह शामिल थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook