भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) पीएमटी
सहित अन्य सभी निरस्त परीक्षाओं की दोबारा जांच कर रहा है। इस प्रक्रिया के
तहत दो परीक्षाओं की जांच दोबारा पूरी हो चुकी है। दूसरी जांच में भी पहले
की तरह ही फर्जीवाड़ा पकड़ में आया और उनका परिणाम फिर से निरस्त हो गई है।
पहले व्यापमं ने स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच के आधार पर पीएमटी, प्री-पीजी, नाप तौल, एसआई भर्ती परीक्षा, संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित 13 परीक्षाओं के परिणाम निरस्त किए थे। इससे 1323 परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त हुए थे। ये सभी उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे। उम्मीदवारों का कहना था कि उनका पक्ष जाने बिना पीईबी ने परिणाम निरस्त किए हैं।
इसे देखते हुए पीईबी ने सभी 1340 परीक्षार्थियों का पक्ष जानने उन्हें नोटिस जारी कर रहा है। इसके बाद इनका परिणाम निरस्त किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। अब तक पीईबी एसआई भर्ती परीक्षा 2012 और नापतौल भर्ती परीक्षा 2012 के एग्जाम की दोबारा जांच कर चुका है। दोबारा जांच में भी पहले की तरह की गलती सामने आई है। इसके बाद पीईबी ने इन दोनों परीक्षाओं के परिणाम दूसरी बार भी निरस्त कर दिए हैं।
ऐसे होती थी गड़बड़ी
व्यापमं की सभी परीक्षाओं की एसटीएफ जांच में सामने आया था कि दलालों की मिलीभगत से पीईबी के अधिकारियों द्वारा आरटीआई से आंसर शीट निकलवाई जाती है। इसके बाद उनके गोले भरकर दोबारा जमा करा दी जाती थी। दलालों की मिलीभगत से उम्मीदवारों को मेरिट में स्थान दिलाया जाता था। पीएमटी, एसआई सहित अन्य सभी एग्जाम में फर्जीवाड़ा किया गया था। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक रूप से नकल कराकर भी परीक्षार्थियों को फायदा पहुंचाया जाता था।
इनके एक बार निरस्त हो चुके हैं परिणाम
वर्ष 2013-439 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2012-333 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2011-98 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2010-90 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2009-85 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2008- 42 की पीएमटी निरस्त
प्री-पीजी 2012 भर्ती परीक्षा-8
डाटा एंट्री ऑपरेटर-2014- 14
आरक्षक भर्ती परीक्षा-34
दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा- 10
संविदा शिक्षक वर्ग-3 के 84
संविदा शिक्षक वर्ग-2 के 73
इनके दोबारा निरस्त हो चुके हैं परिणाम
नापतौल भर्ती परीक्षा 2012 निरस्त 18
एसआई भर्ती परीक्षा 2012 निरस्त 12
हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही जांच
परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है। अब तक दो एग्जाम के परीक्षा परिणाम दोबारा निरस्त किए जा चुके हैं।
आलोक चौबे, एग्जाम कंट्रोलर, पीईबी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
पहले व्यापमं ने स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच के आधार पर पीएमटी, प्री-पीजी, नाप तौल, एसआई भर्ती परीक्षा, संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित 13 परीक्षाओं के परिणाम निरस्त किए थे। इससे 1323 परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त हुए थे। ये सभी उम्मीदवार हाईकोर्ट गए थे। उम्मीदवारों का कहना था कि उनका पक्ष जाने बिना पीईबी ने परिणाम निरस्त किए हैं।
इसे देखते हुए पीईबी ने सभी 1340 परीक्षार्थियों का पक्ष जानने उन्हें नोटिस जारी कर रहा है। इसके बाद इनका परिणाम निरस्त किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। अब तक पीईबी एसआई भर्ती परीक्षा 2012 और नापतौल भर्ती परीक्षा 2012 के एग्जाम की दोबारा जांच कर चुका है। दोबारा जांच में भी पहले की तरह की गलती सामने आई है। इसके बाद पीईबी ने इन दोनों परीक्षाओं के परिणाम दूसरी बार भी निरस्त कर दिए हैं।
ऐसे होती थी गड़बड़ी
व्यापमं की सभी परीक्षाओं की एसटीएफ जांच में सामने आया था कि दलालों की मिलीभगत से पीईबी के अधिकारियों द्वारा आरटीआई से आंसर शीट निकलवाई जाती है। इसके बाद उनके गोले भरकर दोबारा जमा करा दी जाती थी। दलालों की मिलीभगत से उम्मीदवारों को मेरिट में स्थान दिलाया जाता था। पीएमटी, एसआई सहित अन्य सभी एग्जाम में फर्जीवाड़ा किया गया था। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक रूप से नकल कराकर भी परीक्षार्थियों को फायदा पहुंचाया जाता था।
इनके एक बार निरस्त हो चुके हैं परिणाम
वर्ष 2013-439 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2012-333 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2011-98 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2010-90 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2009-85 की पीएमटी निरस्त
वर्ष 2008- 42 की पीएमटी निरस्त
प्री-पीजी 2012 भर्ती परीक्षा-8
डाटा एंट्री ऑपरेटर-2014- 14
आरक्षक भर्ती परीक्षा-34
दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा- 10
संविदा शिक्षक वर्ग-3 के 84
संविदा शिक्षक वर्ग-2 के 73
इनके दोबारा निरस्त हो चुके हैं परिणाम
नापतौल भर्ती परीक्षा 2012 निरस्त 18
एसआई भर्ती परीक्षा 2012 निरस्त 12
हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही जांच
परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है। अब तक दो एग्जाम के परीक्षा परिणाम दोबारा निरस्त किए जा चुके हैं।
आलोक चौबे, एग्जाम कंट्रोलर, पीईबी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC