Important Posts

Advertisement

कोचिंग जाने से रोक रहे शिक्षक, जिला प्रशासन ने की है निःशुल्क कोचिंग शुरू

राजगढ़ । मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जिलेभर में प्रशाासन द्वारा शुरू कराई गई निःशुल्क कोचिंग क्लासेस पर बच्चों को जाने से रोकने के मामले सामने आने लगे हैं। कुछ ब्लाक ऐसे सामने आए हैं, जहां पर बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा तरह-तरह के उदाहरण देकर रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामले की भनक लगने पर कलेक्टर एवं डीईओ ने बच्चों से चर्चा कर कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला मुख्यालय पर 13 अगस्त से व जिले के सभी ब्लाकों में 05 सितंबर से प्रशासन द्वारा पीईटी एवं पीएमटी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू कराई गई है। कोचिंग शुरू होने के बाद अब कुछ ब्लाकों में टीचरों द्वारा बच्चों को रिजल्ट बिगड़ने सहित अन्य प्रकार की हिदायतें देकर रोकने की कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे ही मामलों की मौखिक शिकायत कुछ बच्चों द्वारा जिला प्रशासन से कही है। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर वहां अध्ययन कर रहे बच्चों से चर्चा की व कहा कि आपको किसी भी प्रकार से अफवाहों में आने व डरने की आवश्यकता नहीं है। आपकी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा, जबकि एक दिन पूर्व डीईओ एसके मिश्रा ने कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर बच्चों से तल्क लहजे में बात की है।
इन ब्लाकों में रोक रहे बच्चों को
कक्षा 11 वीं एवं 12वीं के गणित व बॉयोलॉजी के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग पर जाने पर जहां रोकने की शिकायतें सामने आ रही हैं, उनमें जिले के ब्यावरा, खिलचीपुर एवं जीरापुर ब्लाक शामिल हैं। इन तीनों ब्लाकों की शिकायतें विभाग व प्रशासन के पास पहुंची है। बच्चों ने प्रशासन व विभाग को बताया कि हमें तरह-तरह से कोचिंग पर जाने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि बच्चे खासे डरे हुए हैं कि कहीं शिकायत करने पर उनका नुकसान न हो जाए। उधर शिक्षा विभाग ने शिकायतकर्ता बच्चों को उनकी पहचान गोपनीय रखने की हिदायत दी है।
बिगड़ जाएगा बोर्ड, नहीं मिलेंगे प्रेक्टिकल में नंबर
बच्चों ने कहा कि टीचरों द्वारा हमसे कहा जा रहा है कि यदि तुम निःशुल्क कोचिंग के चक्कर में पढ़े तो तुम्हारा बोर्ड बिगड़ जाएगा। इतना ही नहीं तुम्हें प्रेक्टिकलों में भी पर्याप्त नंबर नहीं मिलेंगे। इसलिए उधर जाना बंद कर दो। इस प्रकार से टीचरों द्वारा हमसे कहा जाता है, इसलिए हम डर जाते हैं व कोचिंग आने में ऐसा लगता है कि कहीं हमारा नुकसान न हो जाए। हालांकि प्रशासन ने उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने का भरोसा दिलाया है।
10 मिनट में सस्पेंड कर दूंगा
डीईओ एसके मिश्रा ने बच्चों से कहा कि शिकायत तो कर रहे हो, लेकिन टीचरों के नाम भी देना। मुझे नाम सहित शिकायत करो, 10 मिनट में उन्हें सस्पेंड कर दूंगा। सख्त लहजे में उनकी बात सुनकर बच्चे भी सहम गए, कि कहीं हमारा अहित न हो जाए।
फैक्ट फाइल
-1 जिला मुख्यालय पर कोटा की फैक्ल्टी पढ़ा रही बच्चों को
-2 ब्लाक स्तरों पर वहां पदस्थ विषय विशेषज्ञों की लगाई है डयूटी
-3 प्रतिदन सुबह 8 से 10 बजे के बीच पढ़ाना है बच्चों को
-4 जिले में प्रशासन की अभिनव पहल
-5 निजी तौर पर कोचिंग पढ़ाने वाले शासकीय टीचरों की कोचिंगें हो रही इससे प्रभावित
-6 गत दिवस ब्यावरा में दो शसकीय शिक्षकों की कोचिंग पर एसडीएम ने दी थी दबिश, एक पकड़ाया, दूसरे के यहां मिला स्कूल का सीपीयू
अभी कोचिंग बंद हैं
मेरे पास कलेक्टर साहब का फोन आया था, तो मैं गया था। बच्चों को में क्लास सामान्यः कहा जाता है कि एक साथ स्कूल, कोचिंग का काम भी करो व घर पर भी पढ़ाई करो वरना रिजल्ट बिगड़ जाएगा। खिलचीपुर ब्लाक में त्रैमासिक परीक्षाओं के कारण अभी कोचिंग बंद है 21 से फिर से शुरू हो जाएगी।
एसके मिश्रा, डीईओ राजगढ़
फोटो 1709 आरजे 06 राजगढ़। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय।
फोटो 1709 आरजे 07 राजगढ़। अब उत्कृष्ट में लगेगी कोचिंग।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook