Important Posts

Advertisement

मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था

इंदौर. स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से प्रदेश में तबादले के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। शिक्षक जहां चाहेगा, जगह खाली होने पर ट्रांसफर हो जाएगा।
गृह जिला, बीमारी, म्युचुअल पोस्टिंग जैसे मापदंडों के आधार पर अंक निर्धारित किए जाएंगे और जैसे ही 10 अंक होंगे, तबादला आदेश शिक्षक के मोबाइल पर ही आ जाएगा। न किसी को आवेदन करने की आवश्यकता होगी और न ही किसी मंत्री, नेता या अफसर के पास ही जाना होगा।

मंत्री शाह बुधवार को यहां पत्रिका टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड-2016 के तहत शिक्षकों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने मंच से कहा कि 1 नवंबर को मेरा जन्मदिन है और इसी दिन से नई तबादला नीति लागू हो जाएगी। शाह ने विशेष बच्चों के लिए काम कर रहे शिक्षकों को पुरस्कृत करने के दौरान नि:शक्त बच्चों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 51 जिलों में नि:शक्तों के लिए विशेष स्कूल और छात्रावास खोले जाएंगे।

बैक बेंचर्स को आगे लाएं : अब तक सरकारी स्कूलों में लागू बैक बेंचर बच्चों को पहली बेंच पर रोटेशन में लाने की योजना को निजी स्कूलों के लिए भी मंत्री ने अनिवार्य कर दिया। उन्होंने मंच से ही डीईओ और डीपीसी को निर्देश दिए कि तत्काल गुरुवार से ही इस आदेश को प्रभावी किया जाए।
क्लस्टर बनाकर चलाएंगे सरकारी बसें :
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम रह गई है। इसलिए 10 से 20 किमी के क्लस्टर बनाकर एक स्कूल को ही पूरी तरह से संसाधन युक्त किया जाएगा। आसपास के बच्चों को लाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था दी जाएगी।
मनमानी फीस पर लगाएंगे लगाम :

अभी निजी स्कूलों के लिए फीस, यूनिफॉर्म, पुस्तकें और प्रवेश देने के नियम बनाए जा रहे हैं। जल्द ही इन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook