Important Posts

Advertisement

बेमतलब की शिक्षक पात्रता परीक्षा, आरजीपीवी में भी नहीं हो रहा पालन

भोपाल। नवदुनिया न्यूज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई का स्तर सुधारने पिछले साल शिक्षकों की नियुक्ति के नियम बनाए थे। इसके तहत टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएटी) कराने का निर्णय हुआ।
विवि ने छह महीने पहले ऑनलाइन परीक्षा कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थिति यह है कि आरजीपीवी खुद अपने यहां भर्ती में भी इस परीक्षा के पात्र उम्मीदवारों को प्रमुखता नहीं दे रहा है। इसका एक कारण विवि द्वारा इसे लेकर कोई नियम नहीं बनाना भी है।
विवि के यूआईटी डिपार्टमेंट में हाल ही में संविदा के आधार पर 50 से अधिक नियुक्तियां हुई हैं। इन नियुक्तियों में पात्रता परीक्षा के कोई अंक नहीं रखे गए। जबकि परीक्षा कराने का उद्देश्य ही यह था कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी कॉलेजों में शिक्षकों की जो भी नियुक्तियां होंगी, उनमें पात्रता परीक्षा पास करने वालों को ही रखा जाएगा।
इसलिए हुई थी परीक्षा
पिछले तीन-चार साल से इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई का स्तर लगातार गिर रहा है। इसको देखते हुए आरजीपीवी ने पात्रता परीक्षा कराने का नियम बनाया था। हाल ही में इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्तर को सुधारने के लिए कार्यशाला हुई थी। इसमें तकनीकी शिक्षा संचालनालय, आरजीपीवी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के संचालकों ने शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की बात कही थी। कार्यशाला में यह बात भी सामने आई थी कि कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षक सही नहीं हैं।
200 अभ्यर्थी हुए थे पास
इस परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 200 परीक्षार्थी ही पास हो पाए थे। इससे इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की हकीकत भी सामने आ गई थी। यही वजह है कि आरजीपीवी अब दोबारा परीक्षा कराने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा है।
मिलेगी प्राथमिकता
परीक्षा का आयोजन गुणवत्ता सुधारने के लिए किया गया था। आगे भी ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए अलग से अभी कोई नियम नहीं बनाए हैं। अगर कोई भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई अभ्यर्थी आया होगा तो उसे प्राथमिकता मिली होगी।
- प्रो. पीयूष त्रिवेदी, कुलपति, आरजीपीवी
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook