Important Posts

Advertisement

प्रदेश के 82 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज बंद करने की तैयारी

भोपाल। ब्यूरो। राज्य सरकार प्रदेश के 82 निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को बंद करने की तैयारी कर रही है। इनमें चालू शैक्षणिक सत्र में 20 फीसदी या उससे भी कम प्रवेश हुए हैं। इस दशा में तकनीकी शिक्षा विभाग कॉलेजों में सुविधाओं की कमी का परीक्षण भी करा रहा है।

इसकी रिपोर्ट मिलते ही कॉलेजों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में 192 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इसमें से 60 कॉलेजों की 200 ब्रांच में चालू शैक्षणिक सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ, जबकि 50 कॉलेजों की अधिकतर ब्रांचों में एक या दो प्रवेश हुए हैं।
14 कॉलेजों की किसी भी ब्रांच में प्रवेश नहीं हुआ है। इनमें भोपाल के छह कॉलेज शामिल हैं। इस स्थिति को तकनीकी शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग संबंधित कॉलेजों की सीटें खाली रहने के कारणों का पता लगा रहा है। इसके लिए अफसरों की कमेटी बनाई गई है। इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों की 78 हजार सीटों में से करीब 32 हजार पर प्रवेश हुए हैं।
करेंगे शिफ्ट
जिन कॉलेजों में 20 फीसदी से भी कम एडमिशन हुए हैं। उनमें पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है। ऐसे कॉलेजों के छात्रों को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट कर बंद करेंगे।
-दीपक जोशी, राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार)
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook