Important Posts

Advertisement

जिले के 580 संविदा शिक्षक बने अध्यापक, सूची जारी

भास्कर संवाददाता  दमोह जिला पंचायत द्वारा संविदा वर्ग एक, दो व तीन के 580 संविलियन सूची जारी कर दी है। गुरूवार को वर्ग तीन के शेष 158 संविदा शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई। डीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग एक में 34, वर्ग 2 में 136 एवं वर्ग 3 में 140 संविदा शिक्षकों की संविलियन सूची जिला पंचायत द्वारा जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि इन सभी शिक्षकों का संविलियन जुलाई माह में होना था लेकिन पहले संकुल केंद्रों एवं बाद में जनपदों में तीन माह तक फाइल ें घूमती रहीं। इस संबंध में अध्यापक संगठनों ने भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए।

दैनिक भास्कर ने भी संविलियन में हो रही लेटलतीफी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ डॉ. जेसी जटिया ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिसके बाद सभी फाइलों को जिला पंचायत भेजा गया। जहां से आदेश जारी किए गए। सभी संविदा शिक्षकों के आदेश डीईओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक सगीर खान एवं संजय तिवारी द्वारा दिए जाएंगे। वहीं सूची जारी होते ही संविदा शिक्षक उत्साहित नजर आए। शिक्षक शैलेंद्र खरे, चारूलता, रागिनी, प्रिया ने बताया कि वह एक माह से संविलियन का इंतजार कर रहे थे।

अब सूची जारी होने के बाद वह काफी खुश हैं क्योंकि दीपावली पर्व पर उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलने की संभावना है। बताया गया है कि मप्र में सबसे पहले अलीराजपुर उसके बाद दमोह जिले में सूची जारी की गई है, अन्य जिलों में इसकी प्रक्रिया धीमी चल रही है। सूची जारी होने अध्यापक संयुक्त मोर्चा के आरिफ अंजुम, देवेंद्र ठाकुर, नीरज पांडे, नवनीत स्वामी सहित अन्य अध्यापकों ने प्रशासन का आभार जताया है। डीईओ प्राचीन जैन ने बताया कि संविलियन के आदेश पोर्टल पर भी फीड किए जा रहे हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook