Important Posts

Advertisement

अनुपस्थित 18 शिक्षकों को नोटिस जारी

अशोकनगर। नवदुनिया न्यूज शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थित सुनिश्चित कराई जा रही है। शिक्षक समय पर स्कूल में उपलब्ध रहें इसकी निगरानी के लिए कलेक्टर ने अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले। सोमवार को स्कूलों में अनुपस्थित मिले 18 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

अशोकनगर विकासखंड के अंतर्गत शहर और ग्रामीण अंचलों में चलने वाली शालाओं के निरीक्षण के लिए निर्देश जारी किए थे। स्कूलों का निरीक्षण करने शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे। इस दौरान 18 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों के माध्यम से शिक्षकों को कहा गया है कि वह समय पर स्कूल खोलें। स्कूलों के खुलने से लेकर बंद होने तक उपस्थित रहें। इन स्कूलों का जब निरीक्षण किया गया तो हर स्कूल में अलग-अलग स्थिति सामने आई। कई जगह शिक्षक समय पर स्कूल खोलते पाए गए। कुछ स्थानों पर शिक्षक समय से पहले स्कूल बंद करके आ गए। कई जगह ऐसी स्थिति मिली कि स्कूल बंद मिले। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी ने 18 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी आरएस निम ने जिन 18 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें प्रावि पडरिया विकासखंड अशोकनगर से विश्वनाथ शर्मा, सहा.अध्यापक रेखा सेन, सअ प्रावि मलखेड़ी से सुनील श्रीवास्तव, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, नीतू मिश्रा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, मावि रातीखेड़ा से रमेशचंद नामदेव प्रअ, जय कुमार जैन उश्रेशि, श्रीमती सोमलता पंत, उश्रेशि, श्रीमती संध्या यादव, अध्यापक एवं विनोद कुमार शर्मा।
प्रावि बनयाई से शशिबाला रघुवंशी, उश्रेशि, प्रावि खेराभान से मुकेश जैन, सहायक शिक्षक। रामवली रघुवंशी, सअ श्रीमती सीमा रघुवंशी। प्रावि टकनेरी से श्रीमति राधा श्रीवास्तव, प्रप्रअ श्रीमती रेखा मुदगिल, सहा.अ, श्रीमती रक्षा बोहरे सअ, कु वर्षा राय, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहा.शिक्षक, श्रीमती पूनम शर्मा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शामिल हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों कलेक्टर बी एस जामोद द्वारा अशोकनगर में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शंकुल स्तर पर हुई बैठक में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए गए थे। 12 सितम्बर को चंदेरी में बैठक आयोजित कर जो निर्देश अशोकनगर में दिए गए थे उसी का पालन करने के वहां भी निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आने वाले दिनों में 14 सितम्बर को ईसागढ़ में तथा 15 सितम्बर को मुंगावली में बैठकें आयोजित की जा रही है। इन बैठकों के माध्यम से कलेक्टर ने शिक्षकों को उनकी शक्ति का अहसास कराया है तथा उन्हें शालाओं में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। बैठकों में शिक्षकों ने समय पर उपस्थिति के संबंध में समय पर उपस्थित होकर अपने कर्त्तव्यों के पूर्ण रूप से निर्वहन की बात की थी लेकिन पूर्ण रूप से निर्वहन करने के बाद भी 13 सितम्बर को कलेक्टर को भ्रमण करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को मौके की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसमें शिक्षक शालाओं से नदारद पाए गए ।
क्या कहना है इनका
जिले में स्कूलों की व्यवस्था सुधारने और शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें इस दिशा में यह अभियान चलाया जा रहा है। 18 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। उन शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों के माध्यम से हमने नोटिस का जवाब मांगा है। हमारा प्रयास यह है कि अब तक जो चल रहा था वो न चले। जिले में स्कूल समय पर लगे, समय पर खुले और शिक्षक उपस्थित हों।
बीएस जामोद कलेक्टर अशोकनगर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook