Important Posts

Advertisement

छात्र सीखेंगे-जीवन में चुनौतियों का कैसे करें सामना

जिले के सभी सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में नेशनल रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद किशोर अवस्था के छात्रों में जनसंख्या शिक्षा संबंधी मुद्दों की समझ व जागरुकता लाना है। जिससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें। यह प्रतियोगिता श्योपुर सहित प्रदेश के 36 जिलों में आयोजित की जाएगी ।


1 सितम्बर से 20 सितम्बर सभी सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों को शामिल किया जाएगा। अन्य छात्र दर्शक के रूप में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को समूह में बांटा जाएगा। हर समूह में अधिकतम 5 छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे।

एक समूह को रोल प्ले के लिए 6 से 8 मिनिट का समय दिया जाएगा। रोल प्ले में किसी भी सहायक सामग्री का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। समूह के हर सदस्य को जो रोल अर्थात भूमिका दी जाए, उससे संबंधित सोच व ज्ञान होना जरूरी है। शिक्षक द्वारा रोल के बारे में प्रारंभिक जानकारी व परिभाषा दी जा सकती है। प्रतियोगिता से पहले रिहर्सल का समय दिया जाएगा।

नाटक का मंचन करते छात्र-छात्राएं।

प्रदेश स्तर पर भी होगा चयन

स्कूल स्तर पर विजेता टीमों का चयन जिला स्तर के लिए होगा। जिले में 21 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक डाइट में प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर पर भाग लेने वाली चुनिंदा टीमों को 11 से 29 अक्टूबर के बीच राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।

जिला स्तर पर मिलेंगे पुरस्कार

जिला स्तर पर प्रथम विजेता टीम को प्रति 5 छात्र 300 रुपए के मान से 1500 रुपए का नगर पुरस्कार मिलेगा। द्वितीय विजेता टीम को 200 रुपए प्रति छात्र से 1 हजार और तीसरी विजेता टीम को 150 प्रति छात्र से 750 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

चार थीमों पर होगी प्रतियोगिता

किशोर एवं किशोरियों के बीच स्वस्थ व्यवहार। किशोर अवस्था के आकर्षण और चुनौतियां। एचआईवी, एड्स लाछंन-कलंक। नशाखोरी (ड्रग एडिक्शन) के कारण और परिणाम
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook