Important Posts

Advertisement

कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लूंगी

गौरझामर क्षेत्र में सालावाड़ा माध्यमिक शाला की प्रधान अध्यापिका क्रांति गौंड मंगलवार को आईजी ऑफिस आई। उसने आईजी केपी खरे को आप बीती सुनाई। उसने कहा जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश के बाद भी मेरे साथ घटित हुई घटना की जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच नहीं कराई।
यहां भी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं आत्मदाह कर लूंगी। आइजी ने महिला को तत्काल अजाक्स थाने भेजकर उसके बयान कराए। इससे उसे कार्रवाई होने की उम्मीद जागी है।
आईजी खरे को दिए आवेदन पत्र में उसने क्षेत्र के चार लोगों पर जातिगत अपमान करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। घटना 13 जुलाई की है। पीड़िता ने बताया कि दोपहर 1 बजे प्रवीण पाठक और रामानुज दीक्षित ने स्कूल में आकर मेरी अनुमति के बिना अलमारी खोली और स्कूल का रिकॉर्ड निकालने लगे। अलमारी में अतिथि शिक्षक भर्ती के आवेदन रखे थे। मना करने पर दोनों व्यक्तियों ने मेरा जातिगत अपमान किया। उनका कहना था कि हमें गौरझामर हाई स्कूल के प्राचार्य बीएस लोधी एवं अनुराग दीक्षित ने भेजा है। उन्होंने कक्षा 6वीं व 8वीं के रजिस्टर फाड़ दिए और बच्चों के सामने मेरे साथ गाली-गलौज की।
दूसरी घटना 25 जुलाई को मेरे साथ हुई। मैं अवकाश का आवेदन लेकर प्राचार्य बीएस लोधी के पास गई थी। वहां अनुराग दीक्षित ने गालियां दीं और स्कूल के बाहर निकाल दिया। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट मैंने 27 जुलाई को अजाक्स थाने एवं 2 अगस्त को एसपी से की। देवरी एसडीओपी ने बयान लिए, लेकिन कार्रवाई नहीं की गईं। आईजी खरे ने उक्त महिला को तत्काल अजाक्स थाने भेजा। वहां उसके उपनिरीक्षक ने बयान लिए। उन्होंने स्कूल आकर बच्चों के बयान लेने का आश्वासन दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook