Important Posts

Advertisement

अतिथि विद्वान के आवेदन आज आखिरी

कॉलेजों में अतिथि विद्वान के आवेदन का 19 अगस्त अंतिम दिन है। उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिलेभर के मंदसौर लीड कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, पिपलियामंडी, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा और मल्हारगढ़ में प्रोफेसरों के 96 पद रिक्त हैं।
इनकी पूर्ति अतिथि विद्वानों की भर्ती से होना है। शैक्षणिक सत्र 2016-17 के दौरान अधिकतम 11 महीने इनकी सेवा ली जाना है। पहले चरण की मेरिट सूची इसी माह के अंत में जारी होगी, जो संभागस्तर से फारवर्ड होकर लीड कॉलेज पहुंचेगी। चयनित आवेदकों को कॉलेज में ओरिजनल दस्तावेज के साथ बुलाया जाएगा व ज्वाइनिंग होगी। वैसे पिछले वर्षों की तरह काॅलेज में मंदसौर, नीमच, जावरा क्षेत्र के आवेदक ही रुचि दिखाएंगे, क्योंकि आवेदक नजदीकी जिलों को प्राथमिकता देते हैं। लीड कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डाॅ. बी.आर. नलवाया ने बताया कुल तीन राउंड में अतिथि विद्वानों के पदों की पूर्ति की जाना है। सभी कॉलेजों में कई विषयों के पद भरे जाना है, अक्टूबर अंत तक कोर्स पूरा करवाने को प्राथमिकता देंगे।

नाम के अक्षरों में हेरफेर किया तो होंगे ब्लैक लिस्टेड

नाम के अक्षरों में हेरफेर कर अगर अतिथि विद्वान पद के 2 आवेदन दिए तो आवेदक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। 2 साल तक पात्रता नहीं मिलेगी। जिले के 9 सरकारी कॉलेजों में 96 पदों पर अतिथि विद्वानों की पूर्ति होना है। उच्च शिक्षा विभाग ने नियमों में इस बार कई बदलाव किए हैं। इस बार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया राज्यस्तर के बजाय संभागस्तर तक सीमित रखी है और वहीं से मेरिट सूची जारी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त तक आवेदन मंगाए हैं। शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए दो या दो से अधिक विषयों में पात्रता रखने वाले किसी एक ही संभाग के लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल आवेदक एक साथ कई कॉलेज प्राथमिकता अनुसार चयन कर सकता था। इस बार ऐसा नहीं होगा। आवेदन करने वालों को सत्यापन की जरूरत नहीं लगेगी, अपनी गलती का खुद जिम्मेदार होगा। आवेदक को सभी प्रमाण-पत्रों व अंकसूचियों की स्कैन प्रति पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगा। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स संकाय की सूचियां मेरिट आधार पर संभागस्तर से जारी की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार अतिथि विद्वानों के लिए प्रति पीरियड राशि में 20 से 25 रुपए का इजाफा किया है। इसी तरह आवेदन करने वालों में अनुभवी को प्राथमिकता के साथ बोनस अंक दिए जाएंगे। लीड कॉलेज प्रभारी प्राचार्य ने बताया 96 पदों के मुकाबले हर साल 300 से 350 आवेदन आते ही हैं। इस बार स्टेट के बजाय संभागस्तर की मेरिट बनेगी। कई बदलाव हैं, नई व्यवस्थाओं का पालन होगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook