Important Posts

Advertisement

बोझ से दबे शिक्षक करेंगे 'शाला सिद्धि'

सीधी। छात्र अभी शिक्षक का क्लास में इंतजार कर ही रहे थे कि सरकार ने एक नया काम 'शाला सिद्धिÓ थमा दिया। पहले से ही छह बड़े कामों की वजह से कक्षा से बाहर रहे शिक्षकों के लिए शनिवार से सरकारी स्कूलों में सिद्धि शाला प्रोग्राम शुरू हो गया।


राजस्व से लेकर बिजली और इसी तरह के विभागों के अधिकारियों को एक फार्म दिया गया है, ताकि वे शाला में जाएं और इसमें वहां की बिंदुवार स्थितियां नोट करें। कुछ भी गड़बड़ हुई, रिपोर्ट सही नहीं बनी तो शिक्षक नपेंगे। गड़बड़ी ज्यादा हुई तो नौकरी खतरे में होगी, ऐसे में शिक्षक के कक्षा में आने के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। शाला सिद्धि प्रोग्राम के तहत स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षक के नवाचारों को दर्ज किया जाएगा।

छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के लिए प्रश्न तय हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त नीरज दुबे के अनुसार अब विभाग का पूरा फोकस परीक्षाओं और पढ़ाई पर है। शिक्षक का पहला काम पढ़ाना है, उस पर हमारा बराबर ध्यान है।

स्कूल प्रबंधन ही करेगा स्व मूल्यांकन
स्कूलों का कायाकल्प करने शिक्षा विभाग ने शाला सिद्धि योजना तैयार की है। प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि, पंचायत एक साथ आकर स्कूल विकास की योजना तैयार करेंगे। वहीं शालाएं अपना स्व-मूल्यांकन करेंगी तथा मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करेगी। गणमान्य लोग शाला विकास में योगदान भी कर सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने ग्रामीणों से भी आर्थिक मदद ली जाएगी। परिवर्तन का आवलोकन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किया जाएगा।

यह जिम्मेदारी पहले से
-इंटरनेट पर रिजल्ट अपलोड करना। स्कूल में नेट कनेक्शन नहीं है,साइबर कैफे पर जाकर इसे पूरा कर रहे हैं।
-स्कूलों में नामांकित बच्चों को समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने की ड्यूटी भी लगा रखी है।
-10वीं-11वीं की मान्यता का जिम्मा भी शिक्षकों पर है। कुछ शिक्षकों की ड्यूटी इसमें है, जिससे ये क्लास छोड़कर बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं।
-विलेज एजूकेशन रिसर्च का काम
- शासन की लैपटॉप वितरण जैसी योजना में शिक्षकों की ड्यूटी है।
- निर्वाचन नामावली अपडेट कराने का जिम्मा भी शिक्षकों पर है।

ये हुए कार्य
योजना के तहत हो चुका है स्कूलों का चयन
शिक्षकों व प्रधानाध्यापको को किया जा चुका है प्रशिक्षित
सीधी एवं मझौली विकासखंड मे संपन्न हो चुका है ब्राह्म मूल्यांकन
तैयार की जा रही है शैक्षणिक मूल्यांकन कार्ययोजना

फैक्ट-फाइल
विकासखंड स्कूल
सिहावल 128
कुशमी 79
मझौली 78
सीधी 104
रामपुर नैकिन 120

कुल 509
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook