Important Posts

Advertisement

देखो सरकार! हम हैं माई के लाल

रीवा सरकारी नौकरियों के पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने भारी संख्या में कर्मचारी सड़क पर उतरे। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उस वक्तव्य पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई माई का लाल पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता।
स्थानीय पद्मधर पार्क में पहले सभा आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी और कहा कि सीएम ने कर्मचारियों को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है।

सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों की संस्था(सपाक्स) के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में करीब 20 कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। सपाक्स के प्रदेश संरक्षक डॉ. एस तोमर ने कहा, हम किसी के अधिकार में कटौती नहीं बल्कि हाईकोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसके पालन की मांग कर रहे हैं। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने वोटबैंक की राजनीति करते हुए समाज के बड़े हिस्से को अपमानित करने का काम किया है उसका खुलेतौर पर विरोध आवश्यक है। कर्मचारी नेताओं ने मांग उठाई कि हाईकोर्ट के आदेश का सरकार पालन कराए अन्यथा विरोध में छेड़ा गया अभियान और उग्र होगा। प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगाई गई है उसे वापस लेने की मांग की गई है।
पद्मधर पार्क में सभा के बाद रैली निकाली जो प्रकाश चौक, शिल्पी प्लाजा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इन संगठनों के पहुंचे लोग

सपाक्स के आंदोलन को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा ने समर्थन देने का ऐलान किया है। महासभा के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे। इसके अलावा लघु वेतन कर्मचारी संघ, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, कर्मचारी कांग्रेस, शिक्षक कांग्रेस, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी, शिक्षक संघ, विश्वविद्यालयीन कर्मचारी संघ, अध्यापक संघ, वन कर्मचारी, पेंसनर समाज, कृषि विस्तार अधिकारी संघ, नगर निगम कर्मचारी, पंचायत सचिव संघ, पटवारी संघ, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ सहित अन्य कई कर्मचारी संगठनों एवं छात्र संगठनों के लोग पहुंचे थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook