Important Posts

Advertisement

3 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त होगी

खालवा क्षेत्र में लगातार दूसरे दौरे पर गईं कलेक्टर स्वाति मीणा के सामने तंत्र की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हुईं। जिम्मेदार अफसरों द्वारा मानिटरिंग नहीं करने से बेलगाम हुए कर्मचारियों की लापरवाहियां सामने आईं। कलेक्टर ने भी बगैर संकोच के कर्मचारियों पर मौके पर ही कार्रवाई की।
उन्होंने जनशिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू करने को कहा।

कलेक्टर ने बुधवार को खालवा विकासखंड के ग्राम खारकला एवं देवलीकलां गांवों का दौरा किया। ग्राम खारकला के आंगनवाड़ी में स्कूल जाने लायक पिंकी, सुनीता, अशोक व अनीता मिले। कलेक्टर ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मैडम भगा देती हैं। कहती हैं पहले नाम लिखाओ फिर आना। यह सुनकर कलेक्टर करीब एक किलोमीटर पैदल ही स्कूल गईं। प्रधानाध्यापक रजनी उइके को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। स्कूल चले अभियान के दौरान प्रवेश नहीं कराने पर उन्होंने जिम्मेदारी तय की। जनपद सीईओ नीरज पाराशर को जनशिक्षक, प्रधानाध्यापक रजनी उइके व शिक्षक ललिता जोशी की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। खारकला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति की शिकायत पर उसे भी पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिए। इसे भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।

देवलीकला में आंगनवाड़ी में बैठी लड़कियों से बात करते हुए कलेक्टर स्वाति मीणा।

दीपावली तक 75 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं बने तो सचिवों पर कार्रवाई

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दीपावली तक सभी पंचायतों में सभी घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। 75 प्रतिशत से कम शौचालय बने तो सचिवों को पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। शौचालय के दूसरी किश्त का भुगतान ना होने की शिकायत पर सत्यापन कराने व उसका भुगतान कराने को कहा। राशन दुकान में अनियमितता की शिकायत पर प्रबंधक को हटाकर नई नियुक्ति करने के निर्देश दिए। आदिवासी महिलाओं ने दो माह से उनके मोहल्ले में बिजली ना होने की शिकायत की। कलेक्टर ने लाइनमैन को बुलाकर तुरंत आदिवासी बस्ती की बिजली चालू कराने के निर्देश दिए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook