Important Posts

Advertisement

रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई प्रवेश प्रक्रिया की तारीख

सागर। नवदुनिया न्यूज महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर से संबंद्ध जिले के शासकीय कॉलेज में तीनों चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अधिकांश सीटें खाली रह गई हैं। इसके साथ ही कई विद्यार्थी अभी भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए है। आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में ही अभी करीब 50 फीसदी सीटें खाली है।
रिक्त सीटों को भरने के लिए और प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक और अवसर दिया है। प्रवेश लेने से वंचित रह गए विद्यार्थी अब अंतिम चरण के तहत 21 से 25 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके साथ ही दूसरे तीसरे चरण में पंजीयन कराने के बाद प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थी भी 21 से 25 जुलाई तक री-च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे।
यह है प्रवेश प्रक्रिया
प्रक्रियातारीख
महाविद्यालयों को पोर्टल पर जोड़ना-18 से 22 जुलाई।
और उनके नवीन पाठ्यक्रमों को दर्ज
करते हुए उनका पोर्टल पर सत्यापन
नए आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन-21 से 25 जुलाई।
और री-च्वाईस फिलिंग
नए आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन21 से 26 जुलाई।
सीट आवंटन की सूची28 जुलाई को।
अवांटित कॉलेजों में दस्तावेज जमा29 जुलाई से दो अगस्त तक।
और लिंक इनीशिएट करवाना।
ऑनलाइन, ऑफलाइन शुल्क भुगतान29 जुलाई से दो अगस्त तक।
.....................................................
तीसरे चरण की तारीख भी बढ़ाई
तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत यूजी स्तर के कोर्सों में प्रवेश के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने इसे एक दिन बढ़ा दिया है। तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में पंजाब नेशनल बैक के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन फीस ही जमा की जा रही है। ऑनलाइन फीस जमा करने के दौरान विद्यार्थियों को बैंक के सर्वर व अन्य तकनीकी दिक्कतें आने केकारण उच्च शिक्षा विभाग ने फीस की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। यूजी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी बुधवार को भी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।
पीजी में भी ले सकेंगे एडमिशन
शासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले यूजी के विद्यार्थियों का चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट तो आ गया लेकिन अंकसूची न आने की वजह से अधिकांश विद्यार्थी पीजी में एडमिशन नहीं ले पाए थे। लेकिन डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने करीब पांच दिन पहले चौथे सेमेस्टर की अंकसूचियां जारी कर दी है। अंकसूचियां न होने की वजह से विद्यार्थी दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करा पा रहे थे। लेकिन विद्यार्थियों की अब यह समस्या भी हल हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए इस अंतिम मौके में कॉलेजों में रिक्त रह गई सीटों पर विद्यार्थी अब आसानी से पीजी कोर्सों में एडमिशन ले सकेंगे।
कॉलेज में अभी काफी सीटें खाली रह गई है। यूजी में ही करीब 50 फीसदी सीटें खाली हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश से वंचित छात्रों को प्रवेश लेने का एक और मौका दिया है। यूजी पीजी के विद्यार्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करके प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
डॉ. जीएस रोहित, प्राचार्य, आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook