Important Posts

Advertisement

तुम्हें तो राजस्थान बार्डर पर भेजा जाना चाहिए


बमोरी. नए शिक्षा सत्र का एक माह गुजर गया है लेकिन अभी तक पहला पाठ ही नहीं पढ़ाया गया। आप यहां रहने लायक नहीं है आपको तो फतेहगढ़ राजस्थान वार्डर पर भेजा जाना चाहिए। इस तरह की फटकार कलेक्टर राजेश जैन ने बामौरी उत्कृष्ट स्कूल के निरीक्षण के दौरान लगाई। कलेक्टर जैन गुरु वार को बमौरी दौरा पर गए थे।
इस दौरान मीडिया ने उन्हें जानकारी दी कि स्कूल में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। गुरुवार को प्रार्थना के समय ही स्कूल में 11 में से मात्र तीन शिक्षक मौजूद थे। इस सूचना पर कलेक्टर स्कूल में पहुंचे। यहां पर वह सीधे कक्षा में पहुंचे और शिक्षक से पूछा कि आप क्या पढ़ा रहे हैं। इस पर न तो शिक्षक कुछ बता सका और न ही बच्चे। इस पर कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप यहां पर रहने लायक नहीं हैं।

इस दौरान उन्होंने स्टाफ रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप सुधर जाओ वरना हम तुम्हे सुधार देंगे। उन्होंने स्कूल में अव्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने के लिए बगाों को पढ़ाया स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर फटकार लगाई। उन्होंने अतिथि शिक्षकों को भी योगï्यता के आधार पर रखा जाए। बिना बीएड के अतिथि शिक्षकों को नहीं रखा जाए। उत्कृष्ट स्कूल की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि इसका एस्टीमेट तैयार कराकर फर्स सहित पूरी मरम्मत कराई जाए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook