Important Posts

Advertisement

लापरवाह 34 स्कूलों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज

जिले के 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार की प्रोत्साहन राशि से वंचित करने वाले 34 स्कूलों पर जल्द कार्रवाई की गाज गिर सकती है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की कुंडली तैयार कर ली है। दरअसल बारहवीं कक्षा में सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को 85 फीसदी अंक और अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग के 75 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
स्कूलों द्वारा छात्रों के खातों की जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण उन्हें यह राशि नहीं मिल पाई। जिसके चलते शिक्षा विभाग खासा नाराज है।
21 जुलाई तक समय
जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे लापरवाह स्कूल प्रबंधन के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए न सिर्फ तैयारी की है बल्कि वरिष्ठ कार्यालय को इससे अवगत भी कराया है। साथ ही स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी गई है कि वे 21 जुलाई तक चाही गई जानकारी उपलब्ध कराएं अन्यथा स्कूल प्राचार्य के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
खाते में जाती है राशि
जानकारी के अनुसार मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से जिले के 80 छात्र-छात्राएं वंचित हो रहे हैं। सरकार यह 25 हजार की राशि छात्रों के खाते में भेजती है। प्रोत्साहन राशि न मिलने छात्रों और उनके अभिभावकों में आक्रोश भी है।
इन स्कूलों के छात्र प्रभावित
85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों के कागजात जिन स्कूलों से नहीं मिले हैं उनमें मॉडल स्कूल रीवा के 10 छात्र हैं। इसके साथ ही सरस्वती स्कूल सिरमौर, सरस्वती स्कूल मनगवां, ज्योतिरा राव स्कूल जवा, सेंट मैरी स्कूल चाकघाट, आदर्श नर्मदा स्कूल गंगेव, मझगवां स्कूल त्योंथर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाकघाट, गांधी ग्रामोदय स्कूल सिरमौर, रवीन्द्र जमुनिया स्कूल रीवा एवं मिस हिल्स पब्लिक स्कूल ढेकहा शामिल हैं। ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करने पर भी विभाग विचार कर रहा है।
डीईओ दफ्तर को अनुसूचित वर्ग के छात्रों की नहीं भेजी गई जानकारी
75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्रों के दस्तावेज जिन स्कूलों ने नहीं भेजे हैं उनमें फॉमेंस स्कूल रीवा, सरस्वती स्कूल नेहरू नगर, सरस्वती स्कूल सेमरिया, कृष्णा स्कूल सेमरिया, सरस्वती स्कूल मऊगंज, सरस्वती हाईस्कूल मऊगंज, सरस्वती हाईस्कूल देवतालाब, सरस्वती स्कूल हनुमना, एसडी मेमोरियल त्योंथर एवं जवा स्कूल शामिल हैं। इनकी मान्यता समाप्त करने का प्रस्तावित है। इसी तरह बालक स्कूल गोविंदगढ़, शासकीय स्कूल गढ़ी, एसके स्कूल रीवा, शासकीय स्कूल बालक सेमरिया, शासकीय स्कूल मूक-बधिर बिछिया, शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-3, शासकीय स्कूल गोड़हर, शासकीय कन्या स्कूल मनगवां, शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-1, शासकीय स्कूल सितलहा, शासकीय बालक गुढ़, शासकीय बालक स्कूल त्योंथर, स्कूल बालक स्कूल गंगेव से जानकारी न भेजने पर स्कूल के प्राचार्य व संबंधित कर्मचारी की वेतनवृद्घि रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
----------
संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा है। जो भी इसमें लापरवाही करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। छात्रों को शासन से जो लाभ दिया जा रहा है पात्र छात्रों को लाभ दिलाया जाएगा।
-रवी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook