Important Posts

Advertisement

सहायक अध्यापक बनवाने दलाल सक्रिय, 1 फाइल के मांग रहे 3000

संविदा शिक्षक के रूप में 3 साल सेवाएं पूरी कर चुके युवकों के सामने बड़ी उलझन है। वे यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह कैसे सहायक अध्यापक बनेंगे। विभागों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे रहा है। उधर कई जगह तो संविलयन के नाम पर दलाल सक्रिय हो गए हैं। वे काम कराने के एवज में एक-एक शिक्षक से 3-3 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

जिले में मार्च 2013 में संविदा शिक्षक संवर्ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। कई चरणों में यह काम हुआ था। पहले चरण में संविदा शिक्षक वर्ग 2 के पद भरे गए थे। इसके बाद वर्ग 1 और फिर वर्ग 3 के रिक्त पदों की भर्ती की गई थी। दस्तावेजों का सत्यापन के बाद अगस्त-जुलाई 2013 में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। संविदा शिक्षक भर्ती नियमों के तहत ज्यादातर शिक्षकों ने 3 वर्ष सेवा पूर्ण कर ली हैं। शर्तों के मुताबिक अब यह शिक्षक सहायक अध्यापक बनेंगे लेकिन यह प्रक्रिया कैसे होगी? इसके लिए न तो शिक्षा विभाग ने अब तक कोई सूचना प्रकाशित की है। हालांकि संविलियन की अंतिम कार्रवाई जिला पंचायत के माध्यम से होगी। यहां से भी अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है।

संविदा शिक्षकों को नहीं प्रक्रिया की जानकारी, काट रहे चक्कर

संविदा शिक्षकों को यह जानकारी नहीं है कि किस तरीके से उनका सहायक अध्यापक के रूप में संविलयन होगा। वहीं गांवों में यह कार्य कराने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। कुछ संविदा शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 3-3 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने ऑफिस के चक्कर लगाने न पड़े। इससे बचने के लिए पैसे भी दे दिए हैं।

इनका होगा संविलियन

वर्ग 1- 44, वर्ग 2 - 91, वर्ग 3- 652

आसान है प्रक्रिया

संविदा शिक्षकों का संविलयन के लिए मूल्यांकन प्रपत्र भरकर संबंधित प्राचार्य को देना होगा। इसके बाद यह फाइल नियुक्ति कर्ता अधिकारी के पास जाएगी। यहां से फाइल शिक्षा विभाग पहुंचेगी। फिर जिला पंचायत सीईओ इस मामले में अंतिम कार्रवाई करेंगे। फिर डीईओ संविलयन के आदेश जारी करेंगे।

विभाग से जानकारी लें

संविदा शिक्षकों के संविलयन के प्रक्रिया आसान है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। दलालों के चक्कर में आने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को समस्या आती है तो वह विभाग से जानकारी ले सकता है। एसके श्रीवास्तव, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook